स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संगोष्ठी हुआ संपन्न

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संगोष्ठी हुआ संपन्न
डूमरकछार। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 160वी जयंती नगर परिषद डूमरकछार कार्यालय मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, अध्यक्ष सुनील कुमार चैरसिया, उपाध्याक्ष सुश्री कंचना मेहता, सभापति रवि सिंह, जीतेन्द्र कुमार चैहान पार्षदगण राकेश दीवान, विजेंद्र देवांगन, सरिता यादव दिव्या मेहता तथा नगर के युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की छायाचित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया। “राष्ट्रीय युवा दिवस” के इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चैरसिया द्वारा नगर परिषद डूमरकछार के विकास एवं समृद्धि मे युवाओं की भूमिका विषय पर विचार, विमर्श, सुझाव हेतू युवा सम्मेलन कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के माध्यम से नगर परिषद डूमरकछार को एक नई दशा और दिशा मिल सके यही उद्देश्य था। कार्यक्रम मे नगर के शिक्षित व जागरूक युवा, अभिवावक तथा गणमान्य अतिथियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। युवा सम्मेलन कार्यक्रम मे उपस्थित सांतनू सिंह परिहार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नगर मे परिषद द्वारा कबड्डी, फूटबाल, क्रिकेट खेल का आयोजन हो, तथा खेल मे लगने वाली किट सामग्री उपलब्ध कराई जाए। आभास पात्रो ने कहा कि नगर मे व्हालीबाल, फूटबाल, खेल के लिए प्ले ग्राउंड की व्यवस्था हो। आकाश पात्रों ने कहा कि नगर मे पूर्व की भांति चिकित्सक हो जिससे स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर नगर से बाहर जाने की लोगो को आवश्यकता ना पडे भूपेन्द्र कुमार सेन ने कहा कि नगर मे बुक लाइब्रेरी स्थापित हो जिसे पुराने पुस्तकों को एकत्रित कर जरूरत मंद लोगो को वितरित किया जा सके। संदीप कुमार ने कहा कि नृत्य प्रशिक्षण के लिए हॉल की व्यवस्था करवाई जाये। इसी क्रम मे आकांक्षा पात्रो ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की जाए उनके साथ ही अन्य कई युवाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सुझाव दिए। आकाश कुमार साहू, दयावान सिंह पाव, आलोक मित्रा, अशोक वर्मा, जय प्रकाश रवि, रामप्रवेश चैधरी, सतीश कुमार श्रीवास, राहुल कुमार,उत्तम सरवारी, हरिओम केवट, किसान मारवे, करन कुमार, रवि दाहिया सहित कई युवाओ ने अध्यक्ष श्री चैरसिया के समक्ष नगर के विकास मे अपने विचार, सुझाव रखे युवाओं द्वारा दिये गये सुझाव/विचार पर अध्यक्ष श्री चैरसिया ने कहा कि नगर के विकास के लिए आप सभी युवाओं की भूमिका, सहभागिता आवश्यक है सबके सांथ से ही सबका विकास है सम्भव है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर अध्यक्ष श्री चैरसिया द्वारा युवाओं को बताया गया कि विवेकानंद देश के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्वाभिमान के प्रतीक थे स्वामी विवेकानंद युवाओं के शाश्वत मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत हैं तथा उनके जीवन का परिचय दिया गया विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरित होकर युवा सम्मेलन कार्यक्रम मे नगर से आए युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर चलने का संकल्प भी लिया। उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता ने कहा कि शासन की योजनाओं में युवाओं की भूमिका सफलतापूर्वक रहे और स्वच्छ भारत मिशन को भी सफल मनाने में युवा आगे आये, मुख्य नगरपालिका अधिकारीराकेश शुक्ला ने कहा कि युवाओं के विकास और समृद्धि के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नगर परिषद के द्वारा जो-जो प्रयास किए जा सकते सकते हैं वह सारे प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सिंह परिहार ने किया।