पारम्परिक उत्सव छेरछेरा का गरिमामय समापन समाज के मुखिया, सरपंच और प्रतिभागियों का किया गया सम्मान

पारम्परिक उत्सव छेरछेरा का गरिमामय समापन समाज के मुखिया, सरपंच और प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
मनेन्द्रगढ़। शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा ग्राम पंचायत डोमनापारा स्थित रानी दुर्गावती गोंडवाना भवन परिसर में छत्तीसगढ़ी पारम्परिक उत्सव छेरछेरा का समापन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के मुखिया, सरपंच वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभागियों का आत्मीय सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो रहे हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है छेरछेरा उत्सव में ग्रामीण संस्कृति को सहेजने सांस्कृतिक कार्यक्रम में 39 टीमों ने शामिल होकर सुआ, सुग्गा, करमा व शैला नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुती से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरों ने 10 लाख की लागत से निर्मित गोंड़ समाज हेतु सामाजिक भवन का विधिवत पूजन-अर्चन कर भवन को समाज को समर्पित किया साथ ही एमसीबी कलेक्टर पी एस धुरव एव डीईओ अजय मिश्रा की मौजूदगी में 108 स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष धुप्रद चैहान, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, भागीरथी सिंह, परमेश्वर सिंह, रोशन सिंह, नगर पंचायत खोंगापानी उपाध्यक्ष राजा राम कोल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विष्णु दास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।