मकर संक्राति से मेला की शुरूआत होने से लोगों में खुशी की लहर

मकर संक्राति से मेला की शुरूआत होने से लोगों में खुशी की लहर
ग्राम मानिकपुर में महिलाओं ने 200 मीटर दौड़ में भाग लेकर शारीरिक क्षमता का किया प्रदर्शन
उमरिया। मकर संक्रांति का त्यौहार ग्रामीण अंचल में खुशियाँ लेकर आया है। आनंदम संस्थान भोपाल व्दारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में स्थानीय संस्कृति तथा पारंपरिक खेलों की प्रतियोगितायें शुरू हो चुकी हैं, जिनमें समाज के सभी लोग, सभी आयु वर्ग के लोग तथा बच्चे, महिलायें तथा पुरुष भाग लेकर खेल का आनंद उठा रहे हैं। कलेक्टर डा केडी त्रिपाठी व्दारा जिले के ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में इस तरह के कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि इस कार्य से जहाँ परंपरागत खेलों तथा संस्कृतियों का संरक्षण होता है, वही समाज में सामाजिक समरसता बढती है, शारीरिक क्षमता का विकास भी होता है। मकर संक्रांति के अवसर पर करके ली जनपद पंचायत के ग्राम मानिकपुर में महिलाओं की 200 मीटर दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चमेली बाई विजेता रहीं, उप विजेता इन्दा बाई रही तथा गया बाई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ग्राम पंचायत सरपंच व्दारा सम्मानित किया गया। आनंदम उत्सव कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी शुशील मिश्रा ने सभी निकायों से अपील की है कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पंजीयन कराकर अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनायें तथा समाज एवं परिवार में खुशियाँ बांटे।