कलेक्टर ने विरासिनी स्वच्छता कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न 
उमरिया। सामुदायिक भवन में स्वच्छता से जुड़े कर्मियों के लिए क्षमता वर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों, स्वच्छता एवं इंसानों की आदतों से जुड़ी बातों को समझाया गया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने स्वच्छता कर्मियों से वार्तालाप कर उनके अनुभव को जाना साथ ही सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरण जैकेट, ग्लव्स, मास्क, की महत्ता को बताया, साथ ही स्वच्छता कर्मी जिस क्षेत्र में सफाई करता है वहा के नागरिकों से खुले में कचरा न फेंके, अथवा जो खुले में कचरा डालने हैं उसकी जानकारी अधिकारियों को देने के लिए कहा ताकि सफाई के बाद फिर कचरा डालने की समस्या का निदान किया जा सके। कार्यशाला के दौरान उपयंत्री एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल  देव कुमार गुप्ता ने संबोधित करते स्वच्छता कर्मियों की सराहना करते हुए कार्य के दौरान होने वाली  गलतियों के बारे में विस्तार के समझाया। कार्यकम में स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे द्वारा समय का पालन करने की समझाइश दिए। कार्यशाला के दौरान सफाई दरोगा, सफाई कर्मियों ने अपने अनुभव को मंच से साझा किया।