सरस्वती साईकिल योजना के तहत बटी साइकिलें, छात्राओं के चेहरों में खिली मुस्कान
मनेन्द्रगढ़। सरकार दूर-दराज से आने वाली स्कूली छात्राओं के स्कूल आने जाने कि सुविधा के लिए सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से साइकिल प्रदान करती है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे छत्तीसगढ़ के साथ मनेंद्रगढ़ विधानसभा में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य अतिथ्य  में आज शासकीय कन्या स्कूल मनेंद्रगढ़ के नीला ड्रेस शिक्षा विभाग और आदिमजाती कल्याण विभाग कत्था ड्रेस में छात्राओं को छत्तीसगढ़ के महती योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। साथ ही छात्राओं की विशेष अनुरोध पर विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल ने साईकिल वितरण के साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूल जिसे कत्था ड्रेस स्कूल के नाम से जाना जाता है उक्त स्कूल में 2 अतिरिक्त अध्ययन कक्ष निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष गुरुदेव पांडे के साथ, विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह  रफीक मेमन, प्रेमलाल सिंह, राजेश सिंह, पार्षद अनिल प्रजापति, मनोनीत पार्षद अबरार अहमद, अनिल वर्मा, रवि जैन, जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी अबू बकर, कार्यालय प्रभारी रविंद् सोनी सहित शाला के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहे। साइकिल मिलने पर सभी छात्राओं के चेहरे पर मुस्कुराहट थी और सभी ने विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया छात्राओं ने एक स्वर में भूपेश काका को और डॉ विनय को धन्यवाद  कहा।