श्मशान घाट से अस्थियां हुई चोरी मामला दर्ज

श्मशान घाट से अस्थियां हुई चोरी मामला दर्ज
उमरिया। जिले से एक अनूठा मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट से अस्थियां चोरी होने का आरोप मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने लगाया है। जब परिजन अस्थि संचय के लिए पहुंचे तो उन्हें अस्थियां नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने श्मशान घाट से ही डायल 100 को कॉल कर पुलिस को बुला लिया। दरअसल उमरिया के विकटगंज निवासी उमा झारिया (30) का विवाह बरौदी निवासी अरुण झारिया के साथ हुआ था। लगातार बीमार रहने के कारण विकटगंज स्थित मायके में रहकर ही इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन लगातार बीमार रहने के कारण 13 जनवरी को उमा झारिया की मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशान घाट में किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार आज 16 जनवरी की सुबह अस्थि संचय के लिए मायके और ससुराल पक्ष के दर्जनों की संख्या में परिजन श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन श्मशान घाट पहुंचने पर सब भौचक्के रह गए। वहीं मामले में कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि उमा झारिया की मौत के कुछ दिन पहले ही पति, सास और ससुर के खिलाफ 498 प्रकरण कायम किया गया था। मृतिका की मौत के बाद मर्ग कायमी भी की गई है। साथ में ये भी बताया गया कि मृतिका के माता-पिता ने यह जानकारी दी है कि अस्थि संचय कर नर्मदा नदी में प्रवाहित कर दिया है। कुल मिलाकर के मृतिका की मौत के मामले में आरोपी आम घटना को एक नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।