क्रिकेट टूर्नामेंट में साखी को हराकर जैतपुर बना विजेता
शहडोल। रसमोहनी जैतपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम साखी में सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन फाइनल मैच जैतपुर और साखी के बीच खेला गया साखी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य रखा इसे जैतपुर की टीम 11.2 ओवर में ही मैच जीत लिया आज के मैच का मैन ऑफ द मैच शहादत को दिया गया साथ ही मैन ऑफ द सीरीज पवन पटेल को दिया गया विजय टीम को 21 हजार नगद और साथ ट्रॉफी के साथ नवाजा गया और उप विजेता को 11 हजार नगद और टॉफी दिया गया अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह में उपस्थित रही साथ ही जनपद पंचायत बुढार उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामवती गुड्डी सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गोविंद तिवारी, सरपंच जैतपुर दुर्गा सिंह, सरपंच नगपुरा सुखमंती सिंह, साखी सरपंच निर्मला चंद्रशेखर सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभात त्रिपाठी, शूर्यप्रकाश पांडेय, अमन तिवारी, प्रदुम्य पटेल, अनसुइय पटेल, उपसरपंच साजन पनिका, थाना प्रभारी जैतपुर भानु प्रताप सिंह, ओंकार मिश्रा, लक्ष्मीकांत राव, प्रवीण पटेल, राजा, तीरथ कुशवाहा, शिव दयाल पटेल दोनों क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।