शहडोल की फुटबाल टीम ने रॉची को फाइनल मुकाबले में हराया
कमिश्नर की फुटबाल क्रांति खिलाड़ियों का कर रही है उत्साहवर्धन 
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में प्रारभ की गई फुटबाल क्रांति के सकारात्मक परिणाम मिलना प्रारंभ हो गये है। शहडोल संभाग में कमिश्नर की पहल ने फुटबाल को नये आयामों तक पहुंचाया है जिसके सुखद और सकारात्मक परिणाम मिल रहे है। शहडोल संभाग की बालिकाओं की टीम ने छत्तीसगढ़ के जगन्नाथपुर (अबिम्कापुर) में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रॉची की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर शानदार सफलता अर्जित की है। शहडोल संभाग की बालिका टीम इस शानदार सफलता पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनकी उज्जल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना से खेले और हर समय अच्छा  प्रदर्शन करने का प्रयास करें। कमिश्नर ने फुटबाल टीम के कोच को भी शुभकामनाए दी। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश, उप संचालक जनसम्पर्क जीएस मर्सकोले, पीटीआई रहीस खान, सहायक संचालक महिला बाल विकास राकेश खरे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।