आमडांड की खदान को चालू कराने के लिये मजदूर यूनियन मैदान में, आज करेंगे चक्काजाम जिला पुर्नवास समिति की बैठक, सकारात्मक परिणाम की संभावना @अजीत मिश्रा

आमडांड की खदान को चालू कराने के लिये मजदूर यूनियन मैदान में, आज करेंगे चक्काजाम
जिला पुर्नवास समिति की बैठक, सकारात्मक परिणाम की संभावना
(अजीत मिश्रा)
इन्ट्रो-पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद का नारा लगाते आमाडांड की खुली खदान को चालू कराने के लिये संयुक्त श्रम संघ एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र करो या मरो के नारे के साथ आज बुधवार को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 बदरा में चक्काजाम करने जा रही है। संयुक्त श्रम संघ का मानना है कि पुलिस और प्रषासन की लापरवाही के कारण आमडांड की खुली खदान नही चालू हो पा रही है। पुलिस प्रषासन पर दबाव बनाने के लिये किया जा रहा यह चक्का जाम सर्वोच्च सत्ता की प्रकाषित खबर पापी पेट का सवाल है पर मुहर लगाती है।
अनूपपुर। आमाडांड की खुली खदान को चालू कराने के लिये श्रमिक संघ का मैदान में कूदना कालरी प्रषासन की सोची समझी रणनीति मानी जा रही है। कालरी प्रषासन घाटे में चल रही जमुना कोतमा क्षेत्र की खदानों के लिये खुली खदान आमाडांड को संजीवनी मानती है। एसईसीएल के अधिकारियों का बार-बार यह कहना कि आमाडांड की खदान चालू नही हुई तो जमुना कोतमा क्षेत्र में बीरानी छा जायेगी, क्योंकि कंपनी बहुत दिनों तक घाटा उठाकर सुख सुविधा नही दे सकती। और यहां का काम बंद हुये तो यहां के कर्मचारियो को भी यहां से दूर स्थानांतरण किया जायेगा। बताया जाता है कि सच यही है कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद और चालू खदानों का घाटे में चल रही जमुना कोतमा क्षेत्र अब और उठाने के पक्ष में नही है। इसकी चर्चा एसईसीएल के अधिकारी सभी कर्मचारियो यूनियनो से कर रहे हैं और इस बात के लिये तैयार करने में जुटे है कि सभी लोग सामूहिक रूप से मिलकर प्रयास करेंगे तो आमाडांड की खुली खदान चालू हो जायेगी और जमुना कोतमा क्षेत्र गुलजार बना रहेगा।
बदरा में होगा चक्का जाम
संयुक्त श्रम संघ एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के बैनर आज जमुना कोतमा क्षेत्र मंे जगह-जगह चर्चा का विषय बने है। बैनर में जमुना केातमा क्षेत्र के सभी पांच मजदूर यूनियनो के अध्यक्ष और सचिव के पद नाम से यह सूचना दी गई है कि दिनांक 18 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर बदरा में मजदूर यूनियनो द्वारा विषाल धरना प्रदर्षन चक्का जाम किया जायेगा। फिलहाल करो और मरो का नारा लेकर मैदान में उतरने वाली यूनियनो की ताकत अंदाजा तो चक्का जाम की सफलता से अंदाजा लगाया जायेगा, लेकिन तय है कि आमाडांड खुली खदान का प्रकरण में अब ताकत की जोर आजमाईष शुरू हो गयी है।
जिला स्तरीय पुर्नवास समिति की बैठक आज
धीरे-धीरे कई सवालो को लेकर विवाद के कटघरे में खडा एसईसीएल प्रषासन के लिये यह खुषी भरी खबर हो सकती है कि जिला प्रषासन ने अब एक बार फिर से जिला स्तरीय पुर्नवास एवं पुनः स्थापना समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की हैं। यह बैठक बंकिम बिहार एसईसीएल में आयोजित की जायेगी। इस बैठक में आमाडांड खुली खदान परियोजना हेतु ग्राम निमहा के अधिग्रहित भूमियो के भू स्वामियो को बुलाया गया है। इस बैठक में कलेक्टर के प्रतिनिधित्व के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोई सकारात्मक पहल निकल सकती हैं।