मदन त्रिपाठी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपाईयो के पेट में दर्द शुरू पूर्व विधायक का उपेक्षा के कारण फूटा गुस्सा

मदन त्रिपाठी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपाईयो के पेट में दर्द शुरू
पूर्व विधायक का उपेक्षा के कारण फूटा गुस्सा
बिजुरी। शहडोल जिले के जिला षिक्षा अधिकारी मदन त्रिपाठी जिनका मूल निवास कोतमा विधानसभा अंतर्गत सेमरा गांव है। एका-एक तीन चार माह से कोतमा क्षेत्र में समाजसेवा विषेषकर खेल और भण्डारे में सक्रिय होकर जिस तरह से युवाओं में अपनी पहचान बना रहे थे उसे देखकर पहले तो सबको लगा कि अपने पिता जी के याद मेें समाजसेवा में लगे है। परंतु जैसे-जैसे यह खबर निकलकर आने लगी कि मदन त्रिपाठी अंदर अंदर कोतमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याषी बनने की तैयारी में है और सूत्रो का माना जाये तो भोपाल के किसी बडे नेता ने उनको कोतमा विधानसभा क्षेत्र से तैयारी करने का इषारा दिया है। यही कारण है कि उस बडे नेता के आष्वासन के बाद मदन त्रिपाठी ने जिला षिक्षा अधिकारी पद से वीयारस लेने का आवेदन देकर कोतमा क्षेत्र में खेल और आध्यात्म का माध्यम बनाकर जमीन तलाषने में लग गये।
बढ़ती लोकप्रियता बौखलाये पूर्व विधायक
तीन-चार माह के अंदर ही खेल के मैदानो से लेकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव जाकर भण्डारा करके मदन त्रिपाठी ने जिस तरह से लोकप्रियता हासिल करते जा रहे हैं उसको देखकर भाजपा के कई बडे नेताओं में बेचैनी साफ दिखने लगी है। मंगलवार को बिजुरी के गुलाब ग्राउंड मैदान में युवा क्रिकेट क्लब बिजुरी द्वारा आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजक मंडल द्वारा मदन त्रिपाठी और भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल दोनों को बुलाया गया था। यहां पर आयोजक मंडल के स्वागत समारोह में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के पहले मदन त्रिपाठी का बैज लगाकर स्वागत कर दिया गया। मदन त्रिपाठी के स्वागत होते ही भाजपा के पूर्व विधायक ने इसे अपनी उपेक्षा समझी और बौखलाकर ऐसे शब्दो का उपयोग किया जो किसी भी जनप्रतिनिधि की गरिमा के खिलाफ माना जा सकता है।
हतास निराष बौखलाहट में है दिलीप जायसवाल
इस घटना की खबर फैलते ही राजनैतिक विष्लेषको में यह चर्चा चल पडी कि पिछली बार गुटबाजी चरम सीमा पर होने के कारण उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था और कही न कही इस बार टिकट पर भी संकट के बादल मडरा रहे है। अभी तक दिलीप जायसवाल को राजनैतिक चुनौती देने वाले कोतमा क्षेत्र में तो बहुत थे। परंतु अब बिजुरी से ही एक दबंग अधिकारी की इस तरह से बढ़ती लोकप्रियता और जनता द्वारा आगामी भाजपा प्रत्याषी के रूप में चर्चा से लगता है दिलीप जायसवाल बौखला गये है।
नोंक-झोंक बना चर्चा का विषय
बिजुरी नगरपालिका के गुलाब ग्राउंड मैदान में भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल और सामाजिक कार्यो से लोकप्रियता बटोर रहे मदन त्रिपाठी के बीच इस बात को लेकर तीखी नोंक-झोंक की भी खबर सामने आ रही है। चर्चा तो इस बात की भी है कि वहां पर मौजूद कुछ लोगो ने पूर्व विधायक को इसका करारा जवाब भी दिया है, जिसकी चर्चा बिजुरी से लेकर अनूपपुर के राजनैतिक गलियारो में चल रही है।