जैतहरी के चुनाव में आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर चार और पांच में दमदार मौजूदगी
(उमेष पात्रिक)
जैतहरी। जैतहरी नगर परिषद के चुनाव मंे पहली बार पन्द्रह वार्डो मंे से छः वार्डो में चुनावी मैदान में उतरकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणात्मक लड़ाई की रूप-रेखा बनायी थी। फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याषियों के शोर के आगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी प्रचार में भले ही पीछे चल रहे है। परंतु वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर पांच के आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी अपनी दमदार मौजूदगी से इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमक बनाने में सफल होते दिख रहे है। वार्ड नंबर चार से आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी धन्नू सिंह धुर्वे और वार्ड नंबर पांच से शुक्रवती धन्नू सिंह धुर्वे ने वार्ड की विभिन्न्ा समस्याओ को लेकर विषेषकर सफाई, और नाली, पानी, बिजली जैसे जनहित के मुद्दो को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने में सफल होते दिख रहे है। वार्ड नंबर चार के प्रत्याषी धन्न्ाू सिंह धुर्वे का कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष विकास का बड़ा-बड़ा दावा करती है। परंतु वह जैतहरी के वार्ड नंबर चार में आकर देखे तो उन्हें अपने ही दावे पर शर्मिंदा होना पड़ेगा। यह कैसी विडंबना है कि वार्ड नंबर चार में अभी तक नाली नही बनी है, फिर नगर का विकास कैसा? साफ-सफाई को लेकर आम आदमी के प्रत्याषी का दावा है कि नगर की सरकार जन-हित के मुद्दो पर फेल हो चुकी है और अगर आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी जीतकर आते है तो जनता से जुडे मुद्दो पर विषेष जोर देंगे।