स्व. सोनू सिंह चैहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
उदघाटन मैच में कोतमा ने अमराडंडी को 2-1 से हराकर जीता मैच
अनूपपुर। संभायुक्त राजीव शर्मा के पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को क्रांति स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटना कला  में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल प्रेमियों को शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट देखने का अवसर मिल रहा है। स्व. सोनू सिंह चैहान स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 जनवरी दिन सोमवार को मिनी  स्टेडियम पटना कला में किया गया। पहला मैच कोतमा और अमराडंडी के बीच खेला गया जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते कोतमा की टीम ने अमराडंडी को 2-1 से हराकर जीता अपना मैच वही शुभारंभ मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह रहे। और उन्होंने कहा कि मैं खेल के प्रति खिलाड़ियों को बताना चाहूंगा की गांव या शहर से कुछ नहीं होता, क्योंकि मैं भी एक गांव से उठकर आज जिस जगह पर हूं मैं वह मैं ही बता सकता हूं की खिलाड़ियों को छोटा बड़ा नहीं देखना चाहिए, जो अच्छा खेलता है जीत निश्चित ही उसी की होती है। इसलिए खिलाड़ी छोटा हो या बड़ा हो, सामने वाले को तो अपना खेल का परिचय देना चाहिए जिससे वह जाना पहचाना जाए, इसलिए आज जो ग्रामीण क्षेत्रों मैं फुटबॉल टूर्नामेंट होते हैं उससे खेलकर बड़ी-बड़ी जगह खिलाड़ी जाकर अपना जौहर दिखाते नजर आते हैं। उसका मुख्य कारण यही है कि ग्राम स्तर में खेल का आयोजन होता रहे। साथ ही आयोजक मंडल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि इसी तरह का आयोजन हमेशा होता रहे। विशिष्ट अतिथि लवकेश सिंह उपसरपंच, कुंवर सिंह, सोहन सिंह, मुरारी लाल पांडे, रामपाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृष्ण पाल सिंह, नारायण सिंह की भूमिका रही।