निर्माण मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री व श्रममंत्री के नाम लेबर इंस्पेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में दिनांक 16 जनवरी को कोरिया भवन व अन्य निर्माण मजदूर संघ ने 12 सूत्री मांगों को लेकर श्रम पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व श्रममंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनां संचालित है लेकिन योजनाओं में कई प्रकार के संशोधन हो जाने की वजह से बहुत से मजदूर हितग्राही जो योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाये। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में व प्रदेश महामंत्री राजेश राजवाड़े की अध्य{ाता में कोरिया भवन व अन्य निर्माण मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपकर मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं को लेकर अपनी मांगें रखी है। योजनाओं को लेकर महामंत्री राजेश राजवाड़े ने बताया की योजनाओं को इस तरह से संशोधित किया गया है। इसमें हितग्राही को शासन द्वारा योजनाओं का लाभ देना ही ना पड़े। बड़ी-बड़ी योजना और घोषणाओं के बीच मजदूर हितग्राही अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, महामंत्री राजेश राजवाड़े के अलावा कोरिया भवन निर्माण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव उपाध्यक्ष हेमंत चिकन जूरी, विद्यासागर प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य व विकास खंड के पदाधिकारी प्रदीप पैकरा, के दुर्गा राव, अनसूया सिंह, किरण सिंह ,ज्योति सारथी, सुनील साहू, धीरज साहू, आशीष पटेल, संनुप साहू, सकिंदर, राम प्रमेश, रोहित तिवारी, पुष्पा कुमारी, राधिका साहू, ज्योति सारथी, रूप लता, अमृता, बबीता, प्रेमिया, क्लेश कुमार चंद, रामकुमारी, शैल कुमारी, रोशनी, धन साय, शिवनारायण, रामाशंकर, समीन पैकरा, राम शुभम यादव, अजय रजक एवं विकासखंड के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।