लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा की गई पहल

लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा की गई पहल
मनेन्द्रगढ़। पूरे देश मे मकरसंक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण के द्वारा पर्यटन स्थल हसदेव गंगा तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निर्धन, वृद्धजनों एवं जरूरतमंदों को कंबल, शाल, स्वेटर ,चटाई और तिल के व्यंजनों के साथ अन्नदान भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने कहा की सामाजिक संस्था आल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ ष्समर्पण ष्के द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किये जाते रहते है। आज भी पूरी टीम के सहयोग से निर्धन और जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया गया है और जनसेवा के कार्य आगे भी अनवरत चलते रहेंगे। बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्था द्वारा जरूरतमंदों को 51 कम्बल का वितरण किया गया।इस अवसर पर सचिव बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, अनीता फरमानिया, वरिष्ठ सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उषा सिंह करयाम जनपद सदस्य भारती चावड़ा, ज्योति अग्रवाल, ज्योति मजूमदार, अरुणा अग्रवाल प्रतिभा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, दविंदर कौर, इंदु सैनी, स्वेता पोद्दार उपस्थित रहीं।