वन विभाग जल्दी तेंदुवा को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की कार्यवाही कर ग्रामीण जनमानसो की हो रही जन हानि से बचाए-रेणुका सिंह
जनकपुर। जनकपुर एवं कुंवारपुर के आस पास आदमखोर तेंदुवा के द्वारा ग्रामीण लोगो के ऊपर हमला कर जान ले रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में भय की स्थिती निर्मित है और ग्रामीणजनो का जीना दूभर हो गया है। आदमखोर तेंदुवा कभी जानवरो पर हमला कर रहा है तो कभी ग्रामीणों पर। भाजपा नेत्री रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के द्वारा बताया गया की राज्य सरकार गहरी नींद में है और इस क्षेत्र के विधायक भी बेसुध है, वन अमला के लोग टीम और रणनीति बनाकर पकड़ने की कार्यवाही में तेजी लाए अन्यथा ट्रेंकुलाइज कर पकड़ना जायदा उचित है। अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने बताया के इस संबंध में डीएफओ से संपर्क किया गया जा रहा है। रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने अपील कर ग्रामीण जनमानसो से अनुरोध किए है की अभी जबतक तेंदुवा नही पकड़ा जाता या मारा नही जाता है तब तक आप लोग सतर्क रहें और बेवजह बाहर मत निकले।