राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कोतमा। नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन 16जनवरी को शासकीय महाविद्यालय कोतमा के प्रांगण में सुनील कुमार चैरसिया चीफ ट्रस्टी संधान ट्रस्ट ध्अध्यक्ष नगर परिषद् डूमर कछार के मुख्य आतिथ्य में तथा डाॅ आरआर सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र की अध्यक्षता में एवं विषिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ व्हीके सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कोतमा, हनुमान गर्ग अध्यक्ष जन भागीदारी समिति महाविद्यालय कोतमा, पुष्पेन्द्र जैन, समाजसेवी, गजेन्द्र सिह अध्यक्ष कोशिश सेवा समिति की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पष्चात अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत एवं बैच लगाकर किया गया। महाविद्यालय के कई युवक्तियों-युवाओ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी पर अपने व्याख्यान दिये गये जिसमें अनुज शुक्ला प्रथम, रिया सोनी द्वितीय तथा तृप्ती पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 के जिला युवा मण्डल पुरूष्कार से कोशिश सेवा समिति अनूपपुर को अतिथियो के कर कमलो से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कराया गया। स्वागत उदबोधन कोशिश सेवा समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र सिह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील चैरसिया ने कहा कि युवाओं को स्वामी जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा स्वामी जी के आदर्शों पर चलना चाहिए साथ ही कहा कि जिस ओर जवानी जाती है उस ओर जमाना जाता है,युवाओं के ऊपर भी समाज की प्रगति समाज के विकास और उत्थान की जिम्मेदारी है युवक अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें जिससे सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल सके। विशिष्ट अतिथि डाॅ सोनवानी प्राचार्य, हनुमान गर्ग, पुष्पेन्द्र जैन ने भी युवाओ को सम्बोधित किया। अध्यक्षीय उदबोधन मे डाॅ। आर।आर।सिह ने कहा कि युवाओ को स्वामी जी के साहित्य का अध्यन करना चाहिए तथा समाज के हित में कार्य करना चाहिए धन्यवाद ज्ञापन मनीष चैहान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यकम का सफल संचालन जीएस हितकारिणी शिक्षा समिति के सचिव ओमकार सिह द्वारा किया गया। कार्यकम को सफल बनाने मे कोशिश सेवा समिति के सचिव जितेन्द्र रजक तथा उनकी पूरी टीम, महाविद्यालय के स्टाफ, छात्र एवं छात्राए, एनवाईव्ही स्वयं सेवक सुरेन्द्र महरा एवं सिद्वार्थ मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। कार्यकम मे विभिन्न अंचलो के सैकड़ो युवा एवं युवक्तियों ने भाग लिया।