स्टाइफंड बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं जूडा, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना
रायपुर। जूनियर डॉक्टर स्टाइफंड बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। जिसके लिए प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज में सहमति बनी है। मंत्री, क्डम्, डीन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। आज से डॉक्टर काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम चैधरी ने कहा, वर्तमान में प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों को दिया जा रहा मानदेय अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है, जिसके लिए हमने पिछले दो वर्षों से पत्राचार और बैठकों के माध्यम से वृद्धि के प्रस्ताव भेजे हैं। लेकिन कई आश्वासनों के बाद भी जूनियर डॉक्टर निराशा ही हाथ लगी। नैसर्गिक न्याय और सामान्य तर्क की अनूठी विडम्बना यह है कि छत्तीसगढ़ में पोस्ट पीजी बंधुआ डॉक्टरों को न केवल उनके वर्ग से कम बल्कि उनके निम्न वर्ग से भी कम मानदेय दिया जा रहा है।