विकास यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सम्बोधित
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास और जन कल्याण स्वराज के माध्यम से राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब 5 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो में विकास यात्राओं का प्रदेश व्यापी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा से कोई भी ग्राम एवं नगरीय निकाय के वार्ड़  अछूता न रहे हर स्तर पर विकास यात्रा की सतत मॉनिटरिग की जाए एवं विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना मुख्य उददेश्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में विकास यात्रा आयोजित की जाए। विकास यात्रा प्रतिदिन प्रातरू सूर्योदय से प्रारंभ व समापन प्रतिदिन सांय किया जाए तथा प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्टिंग फोटोग्राफ आदि भी अपलोड की जाए। विकास यात्रा की जिले के हर ग्रामों में पहुंचे यदि आवश्यक हो तो प्रभारी मंत्री की अनुमति से विकास यात्रा 25 फरवरी तक बढाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विकास यात्राओं का आयोजन 5 फरवरी से दिनांक 20 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें विकास एवं जन कल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करना शासन की प्राथमिकता है तथा विकास यात्रा का मुख्य उददेश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास गतिविधियों, उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्व, मध्यप्रदेश के निर्माण के उददेश्य से नये विकास कार्यों की आधारशिला रखना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर प्रभारी अधिकारी होंगे। विकास यात्रा के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु रूट चार्ट एवं अधिकारियों की डियूटी लगाई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान  जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित लोंगो की सफलता की स्टोरी उनकी जुबानी संकलित की जाए और पोर्टल पर साझा की जायें। उन्होंने कहा कि यात्रा के रूट में सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से पर्याप्त प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाए, विकास यात्राओं के रूट और रूपरेखा का जिले में पर्याप्त प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए तथा विकास यात्रा में स्थानीय विधायकों, जन प्रतिनिधियों, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया एवं जनमानस को शामिल किया जाए तथा सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक मंे ये रहीे उपस्थित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के वर्चुअल उदबोधन को स्थानीय एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिनिशा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती प्रगति वर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  विवेक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।