पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेकर दानेंद्र विकल ने खोली जनरल स्टोर की दुकान

पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेकर दानेंद्र विकल ने खोली जनरल स्टोर की दुकान
उमरिया। कोरोना के समय लगे लाॅकडाउन की वजह से पूरा देष थम गया था। पुनः लाॅकडाउन खुलने के बाद व्यवसायियों के पास पूंजी का आभाव हो गया था, क्योकि पूंजी बची थी, वह लाॅकडाउन में परिवार के भरण पोषण में समाप्त हो गई। ऐसे में पुनः व्यवसाय स्थापित करने में समस्या ंका सामना करना पड़ था। उनकी इस समस्याओं का निपटारा पीएम स्वनिधि योजना से हुआ, जिसके तहत उन्होंने लोन लेकर अपना पुनः व्यवसाय प्रारंभ किया। दानंेद्र विकल पिता प्रेम दास निवासी मानपुर ने बताया कि दुकान के पुनः संचालन के लिए नगर परिषद मानपुर से संपन्न किया जहां से हमें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और योजना के तहत 10 हजार रूपये का लोन लेकर अपना जनरल स्टोर का व्यवसाय पुनः प्रारंभ किया, जिससे जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई है। मासिक रूप से 8 हजार रूपये तक कमा रहे है। उन्होंने इस योजना के लिए देष के प्रधानमंत्रीएवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समूह से जुड़ने के बाद जीवन में आया बदलाव
स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद समूह की महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आया है। महिलाएं चूल्हा, चैका करनें के साथ ही परिवार की आजीविका चलाने मे सहायक सिद्ध हो रही है। पूजा सेन पति जगदीष कुमार निवासी कोयलारी 57 ने बताया कि उनके समूह का नाम लक्ष्मी स्व सहायता समूह है। उन्होंने समूह का गठन वर्ष 2019 में किया था, जिसके वे अध्यक्ष है। समूह में 11 सदस्य है , जो विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रही है। पूजा सेन जूट, पार्लर, सिलाई एवं सीएससी का काम कर रही है, जिसकी ट्रेनिंग उनके द्वारा आरसेटी से ली गई है। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों का संचालन करनें से माह मंे 10 हजार रूपये तक की आय प्राप्त हो जाती है, इसके लिए उन्होंने प्रदेष के मुख्यमंत्री, ग्रामीण आजीविका मिशन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।