पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओ की पहल, मुफ्त बांटे 400 कपड़े थैले

पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओ की पहल, मुफ्त बांटे 400 कपड़े थैले
उमरिया। युवाओं की टोली ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन व निर्देश पर युवा टीम उमरिया की टोली ने पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए जागरूकता अभियान का शंखनाद कर दिया है।जिसके तहत बुधवार को 400 कपड़े के थैले वितरित किए गए। युवाओं के द्वारा प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ कैंपेन का नारा देकर लोगों को जागरुक किया गया। युवाओं ने पॉलिथीन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से जनता को अवगत कराते हुए पेपर वैक्स एवं कपड़े के बैग तथा जूट का बैग के उपयोग को बढ़ावा दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर तरह से नुकसानदेह पॉलीथिन का यूज बिल्कुल न की जाए, इसमें सबकी भलाई है। पॉलीथीन का बेहतर विकल्प कागज, कपड़े और जूट के बैग व थैले हो सकते हैं। ये पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है। यह बातें आम लोगों को बताई गई। प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ कैंपेन के तहत युवाओं की टोली ने आसपास के दुकानों में जाकर लोगों के बीच कपड़े के थैले का वितरण कर उन्हें प्लास्टिक का यूज नहीं करने का अनुरोध किया गया। सभी से कहा गया कि वे खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। पॉलीथिन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराएं। कपड़े, जूट के थैले लेकर ही बाजार जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।आमजन में जन जागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए लगभग 200 घरों में कपड़े का बैग वितरित कर पॉलिथीन बैग की उपयोगिता को कम करने का आग्रह किया।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृत सिंह,सुनील प्रजापति, भारती गुप्ता,राहुल सिंह,पारस सिंह परिहार, करीना साहू,शनि पटेल, जय प्रकाश साहू,शिवानी बर्मन, क्षमा सिंह, एवं सभी उपस्थित रहे।