..तय करेंगे मतदाता कि कहां करना है मत का दान जिसे नही आवश्यकता तो उसका क्यों करे सम्मान विजय शुक्ला के बिगडे बोल का वायरल हो रहा वीडियो सच्चा या झूठा @राम भैय्या

........तय करेंगे मतदाता कि कहां करना है मत का दान जिसे नही आवश्यकता तो उसका क्यों करे सम्मान
विजय शुक्ला के बिगडे बोल का वायरल हो रहा वीडियो सच्चा या झूठा
(राम भैय्या)
जैतहरी/अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी का चुनाव रोमांचकारी मोड में मंगलवार की देर शाम उस वक्त आ गया जब सोषल मीडिया में विजय शुक्ला के बिगडे बोल का वीडियो विभिन्न लोगो के मोबाईलो मंे पहंुचा। यह वीडियो सच्चा है या झूठा इसकी पुष्टि सर्वोच्च सत्ता नही करता लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे विजय शुक्ला जो कि मंत्री बिसाहू लाल सिंह के काफी करीब माने जाते है और पूर्व नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमति नवरत्नी शुक्ला के पति है। नगर परिषद जैतरही के मुख्य बाजार में अंधेरी रात में बाइक पर खडे होकर विजय शुक्ला द्वारा जो कहा जा रहा है वह कही से भी भाजपा के लिये हितकर नही है। वीडियो हाल ही का है या पुराना इसकी पुष्टि भी सर्वोच्च सत्ता के द्वारा नही की जा रही है, लेकिन जो उनके द्वारा कहा जा रहा है वह मतदाताओ के मतदान का खुला अपमान है अब ऐसे में जब एक बार फिर उनकी पत्नी श्रीमति नवरत्नी शुक्ला वार्ड ंनबर 9 से भारतीय जनता पार्टी की टिकट से पार्षद पद की उम्मीदवार है तब उनके यह बिगडे बोल तय करेंगे मतदाता को कहां मतदान करना चाहिये क्योंकि वह साफ शब्दो में कह रहे है कि मुझे नही चाहिये वोट इतना ही नही वह मतदाताओ के लिये गाली-गलौज के साथ अपषब्दो का प्रयोग कर रहे है। हम आपको लगातार बताते आ रहे है कि रसूख के बल पर यहां चुनाव लडा जा रहा है ऐसे में विकास नगर का होगा या फिर किसी और का यह तो आप मतदाताओ को सोचना है। हलाकि जैतहरी का खामोष मतदाता इस बार कुछ नई इबारत लिखने के मूड में दिखाई दे रहा है। लेकिन चुनाव के दौरान विजय शुक्ला के बिगडे बोल भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहंुचा सकते है। बहरहाल भाजपा जिलाघ्यक्ष बृजेष गौतम ने जहां वायरल वीडियो के मामले में बयान जारी करते हुये सफाई दी वही कांगे्रस जिलाध्यक्ष फंुदेलाल सिंह ने इसे भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे से जोडकर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट की।
क्या कुछ कहा विजय शुक्ला ने
जैतहरी नगर के हृदय स्थल स्थित गांधी चैराहे के समीप व कमानिया गेट के आगे अंधेरी रात में मोटर साईकिल पर खडे पूर्व नगर परिषद की अध्यक्षा व वर्तमान में वार्ड नंबर 9 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याषी श्रीमति नवरत्नी शुक्ला के पति विजय शुक्ला के द्वारा मतदाताओ के लिये गाली-गलौज के साथ जिस लहजे में बात की जा रही है उससे साफ झलक रहा है कि वह रसूख की बदौलत मतदाताओ से मतदान कराना चाहते है। उनके द्वारा कहे गये शब्द लिखे नही जा सकते और सवोच्च सत्ता विजय शुक्ला के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है इसकी पुष्टि नही करता। कि वायरल वीडियो वास्तिवक हाल का है या पहले का या फिर छेड-छाड का बनाया गया है।
यह कहा भाजपा जिलाध्यक्ष ने फोटो क्रमांक 04
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने विजय शुक्ला के वायरल वीडियो को एक साल पहले का बताया और यह कहा कि एक साल पहले विजय शुक्ला के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के तीन चार नेता बैठे थे। राजनैतिक समीक्षा के दौरान चर्चा की गई उनके द्वारा किसी भी आम जनता को कोई गाली नही दी गई। यह कांग्रेस का कुचक्र है और उन्होने भारतीय जनता पार्टी की साख को धूमिल करने के लिये ऐसे समय में वीडियो को वायरल किया है। दो व्यक्तियो के बीच की व्यक्तिगत बातचीत को वायरल किया है लेकिन हम आपको बता दे कि आधी रात को राजनैतिक समीक्षा नही होती। जिलाध्यक्ष अपने पार्टी के बचाव में जरूर कहेंगे।
शाबित होता है कि वह चुनाव हार गये फोटो क्रमांक 05
जनता पांच साल का हिसाब मांग रही है और गाली बकना चीखना चिल्लाना साबित करता है कि वह चुनाव हार गये है यह कांगे्रस पार्टी के जिलाध्यक्ष व पुष्पराजगढ के विधायक फंुदेलाल सिंह ने विजय शुक्ला के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया स्पष्ट करते हुये कहा। उन्होने कहा कि 5 साल बाद चुनाव हो रहा है और कार्यकाल में क्या कार्य किया प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना में भ्रष्टााचार किया गया मैने वीडियो देखा है नषे की हालत में किस तरह से वह लडखडा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि उसके द्वारा नगर की जनता को क्या कुछ समझा जाता है। बहरहाल जनता जान चुकी है कि उसे किसके साथ चलना है।