सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने का आयुष चिकित्सकों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिले के जिला आयुष कार्यालय के समक्ष समस्त आयुष चिकित्सकों द्वारा सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति न दर्ज कराने को लेकर भोपाल आयुक्त संचलनालय ने नाम ज्ञापन सौंपते हुए हैं उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग की है सार्थक ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए थे जिस कारण से ग्रामीण अंचल में डयूटी के दौरान चिकित्सक अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप पर दर्ज कराने में विभिन्न प्रकार की समस्या सामने आ रहे थे वही अधिकतम चिकित्सक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे। जिसको  ध्यान में रखते हुए ज्ञापन  सौपा गया है। ज्ञापन सौंपे के दौरान राजपत्रित आयुष चिकित्सक  संगठनक के पदधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे। आयुष विभाग के आयुक्त की ओर से सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश आने पर आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण आदेश के विरोध में उतर आए है। बुधवार को विरोध स्वरूप जिला आयुष अधिकारी  के माध्यम से संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को सौंपा गया। यह ज्ञापन जिला आयुष अधिकारी के माध्यम से आयुक्त के नाम राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन की ओर से सौंपा गया था। 18 जनवरी को आयुक्त आयुष विभाग की ओर से सर्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश आए हैं। अनूपपुर जिले में अधिकांश आयुष औषधालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने से कई चिकित्सकों की एक से अधिक औषधालयों में ड्यूटी होने से कई बार एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाना संभव नहीं रहेगा इसके चलते उक्त आदेश को वापस लिया जाने की मांग किये है। आयुष चिकित्सक डॉ डेलगन कुमार ने बताया कि सार्थक ऐप के विरोध में सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ विरोध स्वरूप दोपहर पश्चात जिला आयुष कार्यालय अनूपपुर में जिला अधिकारी के समक्ष विरोध स्वरूप ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त आदेश को वापस लिए जाने का अनुरोध किया गया है।