नगर के विभिन्न मार्गो में तेजी से किया जा रहा सीवर लाइन निर्माण का कार्य 
शहडोल। परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी पीआईयू शहडोल ने जानकारी दी है कि शहडोल नगर के विभिन्न मार्गो में सीवर लाइन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के समस्त क्षेत्र को सीवरेज योजना से जोड़ा जाना है जिसके लिए शहर की सड़कों को खोदकर सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है, योजनान्तर्गत लगभग 73 किमी पाईप लाईन डाली जा चुकी है जिसमें लगभग 55 किमी मार्गों का परमानेंट रोड रीस्टोरेशन एवं 18 किमी मार्गों का टेंम्परेरी रोड रीस्टोरेशन किया जा चुका है तथा वे मार्ग जहां टेम्परेरी रोड रीस्टोरेशन किया गया है उन्हें परमानेंट करने हेतु कार्य प्रगतिरत है। कार्यस्थल पर वेरिकेटिंग लगाकर निर्धारित समयावधि में उपयुक्त काम्पेक्शन उपकरणों का उपयोग करते हुए भराई का कार्य कराया जा रहा है। शहर अंतर्गत वार्डो के विभिन्न मार्गों में डाली गई पाईप लाईन एवं उन मागों में किए गए टेम्परेरी एवं परमानेंट रोड रीस्टोरेशन के फोटोग्राफ संलग्न है, क्रियान्वयन एजेंसी पी.आई.यू. शहडोल द्वारा कार्य की सतत निगरानी की जा रही है एवं समय-समय पर कार्य एजेंसी को कार्यानुसार आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। सीवर योजनान्तर्गत सीवर लाइन डाले जाने के बाद 48 घंटों के भीतर टेम्परेरी रोड रीस्टोरेशन किया जाता है एवं उक्त डाली गई लाईन की हाइड्रोटेस्टिंग, मेनहोल निर्माण एवं प्रापर्टी कनेक्शन उपरांत खोदी गई सड़क का परमानेंट रीस्टोरेशन किया जाता है,इसी प्रकार अनुबंधित कार्यएजेंसी को कार्य अंतर्गत आने वाले समस्त स्थानों पर शत प्रतिशत सुरक्षा प्रबंध करने हेतु निर्देशित कर दिया गया हैं एवं सुरक्षा प्रबंधन की सतत निगरानी की जा रही है।