सिरोंजा में आयोजित हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता

सिरोंजा में आयोजित हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग से राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति चलाई गई है। स्व संतोष जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट सिरौजा,बिरसा मुंडा खेल मैदान में आज दूसरे राउंड का मैच हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच अमराडंडी और डोगरिया टोला अमलाई के बीच खेला गया जिसका परिणाम पेनाल्टी शूट आउट में डूंगरिया की टीम विजयी रही। इस अवसर पर ग्राम सिरोंजा के सीता शरण जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, रज्जू जायसवाल, नानदाऊ कोल, सुखलाल कोल,दीपक प्रजापति,जवाहर साहू,संजू प्रजापति, रामनिवास जायसवाल सरपंच राम राजकोल सहित फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे।