मानपुर स्थित माता ज्वालामुखी धाम में प्रारम्भ है संगीतमय श्रीराम कथा महायज्ञ, दूर दूर से पहुंच रहे श्रोता व दर्शक
मानपुर। विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विस्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के वीरान जंगल सीमा क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान जगतजननी माता ज्वालामुखी धाम रोहनिया में इन दिनों संगीत मय श्री राम कथा महायज्ञ का भब्य आयोजन हो रहा है जहाँ दूर दराज से भरी संख्या में माता भक्त श्रद्धालू व स्रोता गण श्र राम कथा सुनने पहुंच रहे हैं जहां देव नगरी चित्रकूट धाम से पधारे कथा वाचक पूज्य संत श्री आशीषा नंद जी महाराज के मुखारविंदु से अमृतमई श्रीराम रस धारा प्रवाह किया जा रहा है उक्त कथा का रसपान ग्रहण करने माता ज्वालामुखी धाम में इन दिनों भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है वहीं मन्दिर के बगल से बहने वाली जीवनदायनी चरणगंगा नदी का जल जो बांधवगढ़ के विशालकाय पर्वत में विराजमान भगवान श्री विष्णु जी के चरणों से उद्गम होकर अनगिनत जड़ीबूटियों को समाहित कर ज्वालामुखी धाम से गुजरती है उक्त सुद्ध जल में ऐसी मान्यता है कि माता ज्वालामुखी के दर्शन उपरांत उक्त चरण गंगा में बहने वाले अम्रत रूपी जल को ग्रहण करने से सरीर के बड़े से बड़े कस्ट व रोग चमत्कारिक रूप से नष्ट हो जाते हैं और इंसान हमेसा के लिए स्वस्थ हो जाता है मन्दिर में कई वर्षों से जपतप करने वाले माता के सेवक पुजेरी श्री त्रिसूल संत जी महाराज ने यह भी जानकारी देते हुए बताये कि यहां देश विदेश से  लोग माता के दर्शन करने आते हैं और कई विदेसी पर्यटकों की मन्नत पूरी होने के पश्चात दोबारा भी मात्र दर्शन करने विदेश से माता भक्त चढावा करने ज्वालामुखी धाम आते हैं और माता रानी अपने तमाम भक्तों की सुरक्षा भी करतीं हैं।