पुलिस के औचक कार्रवाई में 30 से अधिक बदमाश और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, देशी हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने आज सुबह आधा दर्जन से अधिक इलाकों में दबिश दी। पुराने बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत निगरानी बदमाशों के खिलाफ औचक कार्रवाई की। क्राईम ब्रांच और स्थानीय थानों के साथ हुई छापेमारी में पुलिस ने तड़के सुबह 30 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। बता दें कि रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, क्राइम डीएसपी के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में बल ने औचक छापेमारी अभियान चलाया है। शहर में औचक छापेमारी में अब तक 30 से अधिक, निगरानी शुदा बदमाश, हिस्ट्रीशीटरों समेत अपराधिक रिकार्ड के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराध दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में चाकू, समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ताजनगर, मठपुरैना, बोरिया खुर्द, संतोषी नगर, मौदहापारा, खालबाड़ा, ईरानी डेरा, पंडरी इलाका, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा और महादेवघाट में कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि, औचक छापेमारी अभियान चलाया गया है। पुलिस टीम ने सुबह 5ः30 बजे से अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की है। इस दौरान 30 से अधिक पुराने बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, समेत गुंडा तत्व के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। देर शाम तक अन्य बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।