एचसीएल कंपनी द्वारा महाविद्यालय में किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन 
उमरिया। शासकीय महाविद्यालय उमरिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एचसीएल कंपनी द्वारा करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य डॉ सीबी सोदिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में एचसीएल कंपनी के रीवा संभाग के क्लस्टर हेड  पुष्पेंद्र सिंह  द्वारा छात्र छात्राओं को कंपनी द्वारा चलाए रहे टेक बी प्रोग्राम के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। एवं विद्यार्थियों को यह भी बताया कि किस प्रकार वे पढ़ाई के साथ साथ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इस हेतु विद्यार्थियों को पंजीयन एवं चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य महोदय द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति जागरूक होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ देवेश कुमार, डॉ प्रियंका गुप्ता व समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषिराज पुरवार एवं आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी हेमलता लोक्श  द्वारा किया गया।