वृक्षारोपण से आई हरियाली से बयार
शहडोल। वृक्षारोपण आज के परिवेश में प्रदूषण नियंत्रण के लिये संजीवनी का कार्य करती है। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलन आता है बल्कि इससे फल-फूल एवं जलाऊ एवं ईमारती लकडियां प्राप्त होती है। साथ ही मिटटी का संरक्षण भी होता है। जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत टिटही डोंगरी में ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच एवं पंचों की सक्रिय सहभागिता से पंचायत की दो एकड़ बीरान भूमि पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 3 लाख 44 हजार लागत से वृक्षारोपण कार्य किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिटही डांेगरी में पौधरोपण जिसमें आम, अमरूद, नीम, नीबू, एवं कंजी के पेड़ लगाये गए। साथ ही तीन पौधरक्षक भी वृक्षारोपण के देखभाल के लिये लगाकर वृक्षारोपण को पूर्णतरू सुरक्षित किया गया। ग्राम पंचायत टिटही डोंगरी के सरपंच का यह कार्य सभी के लिये अनुकरणीय है। सरपंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत को मनरेगा योजना के तहत उक्त कार्य के लिये मार्गदर्शन् एवं सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि इसी तरह हर ग्राम पंचायत में इसी प्रकार मनरेगा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जाना चाहिए जिससे सभी शुद्व पर्यावरण में स्वच्छ प्राणवायु ले सकें।
ग्रेवल रोड निर्माण से आवागमन हुआ आसान
जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी से लगभग 30 किमी दूरी पर ग्राम पंचायत मगरदहा में लगभग 1 किमी का कच्चा रास्ता होने के कारण ग्रामीणजनों को बरसात के मौसम में आवागमन से बहुत ही परेशानी होती थी। कच्चे रास्ते से लोंगो को स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र के लिए कीचड़ भरी सडक से आना जाना पड़ता था। बरसात के मौसम में यह समस्या बहुत ही बढ़ जाती थी एवं बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती थी कई छात्र सड़क पर चिपचिपी मिटटी के कारण स्कूल  नही जा पाते थे तथा  ग्राम मगरदहा गांव में उत्पादित सब्जियों को बाहर बेचने के लिए जाना बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता था यदि बरसात के समय कोई मरीज गम्भीर रूप से बीमार में पड़ जाता था तो समय पर अस्पताल पहुंचना कठिन था। सरपंच एवं लोंगो द्वारा ग्राम पंचायत मगरदहा में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर ग्रेबल रोड बनाने का निर्णय लिया गया। आज ग्राम पंचायत मगरदहा के साथ-साथ बुडवा, घरी नं। 2 के लगभग 1500 ग्रामीण जनों को हाट बाजार, सब्जी बेचना, स्कूली छात्रों को इस परियोजना से लाभान्वित हुये हैं इस सड़क के निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायत की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति बदल रही है। बरसात के मौसम में भी छात्र स्कूल नियमित रूप से जाते है। छात्र इस पूरे वर्ष आसानी से सायकल या पैदल स्कूल जाने लगे। स्थानीय किसानों की अपनी उपज को बाजार में थोक बाजार तक ले जाने में कोई कठिनाई नही होती है। थोक बाजार दूर दूर से सब्जी खरीदने आते है ऐसे में स्थानीय किसानों को सब्जियों की खेती जारी रखने के प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि हुई है मरीजो को इलाज हेतु दिन या रात में आसानी से वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच जाते है इलाज कराने हेतु मरीज अस्पताल में समय पर पहुंच जाते है। आज ग्रेवल रोड बनने से जहां लोंगो की आवागमन की समस्या  आसान हुई वही ग्रामीण जनता मे खुशहाली आई है। ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत को मनरेगा योजना के तहत उक्त कार्य के लिये मार्गदर्शन् एवं सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।