धूमधाम से संपन्न हुआ शयामा देवी का विवाह
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शयामा देवी का विवाह धूम धाम से संपन्न हुई। वधु की बहन पार्वती ने बताया कि वधु श्यामा देवी माता बुधिया पिता विजय सिंह की शादी की उम्र हो गई थी। पिता खेती बाड़ी का काम करते है। इससे इतनी कमाई नही होती थी कि बहन का विवाह हो पाता। बहन की शादी के लिए जनपद पंचायत से संपर्क से किया जहां से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे मे जानकारी मिली, जिसके बाद शादी हेतु पंजीयन कराते हुए आज हमारी बहन शयामा का विवाह पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ घर जैसे माहौल में संपन्न हुआ है। इसके साथ ही शासन की ओर से 38 हजार रूपये का समान जिसमें दो लोहे के पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, टेबिल फैन, 32 इंच की टीव्ही, 51 बर्तन, प्रेषर कुकर, चांदी का सामान जिसमें चांदी का हार, चांदी की पायल, बिछिया, माथे की बेंदी तथा 11 हजार रूपये नगद दिए गए है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते है। 
दूर हुई माता-पिता की चिंता
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हम लाड़लियों की शादी की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की है जिससे हमारे माता पिता के माथें से हम बेटियों की शादी की चिंता समाप्त हो गई है। यह कहना है पुष्पा साहू का। पुष्पा साहू माता शान्ति बाई पिता बलराम साहू उम्र 19 साल ने बताया कि वे ग्राम जरहा की रहने वाली है। शादी की उम्र होने  के माता पिता को शादी की चिंता सता रही थी, जनपद पंचायत करकेली से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंजीयन कराया एवं आज हमारी शादी राहुल केरहा से हो रही है। इसके साथ ही शासन की ओर से 38 हजार रूपये का समान जिसमें दो लोहे के पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, टेबिल फैन, 32 इंच की टीव्ही, 51 बर्तन, प्रेषर कुकर, चांदी का सामान जिसमें चांदी का हार, चांदी की पायल, बिछिया, माथे की बेंदी तथा 11 हजार रूपये नगद दिए गये है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।