डोंगरी टोला में एक रात में 3 घरों में हुई चोरी, खोखली साबित हो रही पुलिस की गस्त, बढ रहे दिन-ब-दिन अपराध
10 दिन में 12 चोरी की वारदात अभी तक किसी एक चोरी का भी पुलिस नही लगा सकी सुराग
बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र में अपराधी लगातार पुलिस के लिए मुसीबत बने हुए हैं. बीते 1 सप्ताह में यहां 12 घरों में चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं इसके बावजूद अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। नए मामले में गुरुवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम डोंगरी टोला में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ते हुए रुपए नगद सहित बर्तन एवं सोने चांदी के गहने पार कर दिए। गुरुवार की मध्य रात्रि डोंगरी टोला के हरि सिंह पिता अमीर सिंह के घर से 22 पीतल के बर्तन, 10 हजार रुपए नगद, दो सोने के लाकेट, एक चांदी का पायल चोरी कर लिया गया। इसी तरह गांव के ही संतोष सिंह पिता स्वर्गीय गोविंद के यहां पीतल के बर्तन तथा किराना सामान चोरी कर लिया गया। तीसरी वारदात गांव के ही रवि सिंह पिता बैजनाथ सिंह के यहां चोरों ने करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। तीनों ही घरों में चोरों ने रात्रि में गहरी नींद में सो रहे घर के लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया जिसके बाद बगल से लगे हुए सामान सहित अन्य सामान रखने वाले कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके 1 दिन पूर्व ग्राम बेलगांव में भी 4 घरों में चोरी हुई थी, साथ ही कुरजा तथा दलदल में सुने घर का ताला तोड़ते हुए लाखों रुपए के सामान चोरी किए गए हैं।
दो लाख कीमत के सामान की पुलिस ने आंकी पैंतीस हजार कीमत
दरअसल शिकायतकर्ता ने जो आरोप चोरी के लगाए हैं उसमें थाना बिजुरी पहुंचकर शिकायत कर्ताओं ने पत्रकारों को वीडियो के माध्यम से बयान देते हुए कहा कि हम तीनों शिकायत कर्ताओं के घरों में अलग-अलग लगभग दो लाख रुपए कीमत के सामान चोरी हुए हैं मगर देर शाम पुलिस थाना बिजुरी में एक शिकायतकर्ता को फरियादी बना कर दो अन्य लोगों के यहां कीमत लगभग 35000 रुपए के सामान की चोरी दर्शाई गई है इससे कहीं ना कहीं पुलिस की उदासीनता भी दिखाई पड़ती है।
अब तक पुलिस के हाथ खाली
जहां चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अब तक चोरों का कोई भी सुराग हासिल नहीं कर पाई है। जिसकी वजह से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोग चोरों के दहशत में जी रहे हैं। दूसरी ओर लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर अब तक पुलिस अधीक्षक कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।