चीतल से टकराकर युवक घायल, मादा चीतल की मौत

चीतल से टकराकर युवक घायल, मादा चीतल की मौत
अनूपपुर। अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर में वनचैकी के पास गुरुवार की रात मोटर साईकिल से जा रहे एक युवक के सामने अचानक वन्य प्राणी चीतल के आ जाने से टकरा गया, जिससे युवक घायल हो गया जबकि सिर व मुंह में गंभीर चोट आने पर चीतल की स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग के द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया वहीं मृत मादा चीतल के शव को देर रात वनचैकी किरर में रखा गया। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बैगिंन निवासी अमलेश पिता स्व,बबर सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष जो अपने रिश्तेदार भूपेंद्र पिता उमेश सिंह उम्र 15 वर्ष के साथ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-18-एम 2079 से राजेंद्र ग्राम के बसनिहा गांव रिश्तेदारी में बरहो के निमंत्रण में जा रहा था तभी किरर वनचैकी के सामने जंगल की ओर से गांव की ओर दौड़ कर जा रही एक मादा चीतल मोटर साइकिल से टकरा गई। जिससे गिरने पर युवक अमलेश को चोट आई वहीं सिर व मुंह में चोट आने पर मादा चीतल की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक किरर आर, रेगी राव, बीटगार्ड किरर हरिशंकर महरा घायल युवक को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज कर भर्ती कराया वहीं मृतक चीतल के शव को वनचैकी में सुरक्षित रखकर शुक्रवार को पशु चिकित्सक से मृत चीतल के शव का शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया। ज्ञातव्य की वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी एवं किरर वनबीट के मध्य से गुजरी शहडोल अमरकंटक मार्ग के दोनों ओर जंगल होने तथा जंगल में वन्यप्राणी चीतल की अधिकता होने से शाम-रात होने पर चीतलों एवं अन्य वन्यप्राणियों का समूह वन क्षेत्रों से निकलकर मुख्य मार्ग पारकर गांव की ओर आने एवं सुबह होने पर जाने के दौरान अक्सर वाहनों से टकरा जाते हैं जिससे वन्यप्राणियो के घायल एवं मृत्यु हो जाने की घटनाएं घटित होती रहती हैं इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ध्कर्मचारियों एवं वन्यजीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से वन्यप्राणियों के मुख्य मार्ग पार करने वाले चिन्हित स्थलों पर फेंसिंग वायर लगवाए जाने की अपेक्षा की गई किंतु इस विषय में विचार ना हो पाने के कारण वन्यजीव सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।