मॉडल रोड बनी जानलेवा, डिवाइडर का रॉड युवक के पैर के आर-पार, विभाग व ठेकेदार कुम्भकर्णी नीद में
कोतमा। जिले के कोतमा में बन रहा मॉडल रोड लोगो के लिए सुविधा कम जान का दुश्मन ज्यादा बनता जा रहा है लगातार इस सड़क पर दुर्घटना हो रही है विभाग और ठेकेदार दोनो की मनमानी जोरो पर चल रही है सड़क निर्माण में जमकर लीपापोती की जा रही है ठेकेदार और विभाग के एसडीओ विधायक कोतमा व नगर पालिका कोतमा अध्यक्ष की भी नही सुन रहे हैं ऐसे में आम लोगो की सुनवाई कैसे होगी। निर्माणाधीन मॉडल रोड के ठेकेदार अनिल बिल्डकॉन द्वारा डिवाइडर के लिए बिछाई गई रॉड के जाल को सेंटरिंग से न ढांका जाना बना दुघर्टना का कारण दिनांक 19 जनवरी की रात लगभग 10 बजे आशु सोनी उम्र लगभग 25 वर्ष पिता बुद्धसेन सोनी जो बुढानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है, कोतमा से भोजन पैक करवाकर वापस जा रहा था, तभी राजवीर ढावे के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर में तेज गति से आती बाइक निर्माणाधीन डिवाइडर की तरफ गिरी और लापरवाही पूर्वक खुली पड़ी रॉड युवक के जूते के ऊपर से होती हुई पैर के आर पार हो गई। आस पास के लोगों ने आनन फानन में रॉड काटने वाला ग्राइंडर मंगवाया और दोनो तरफ से रॉड को काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया, जहां से उसे जिला हॉस्पिटल अनुपपुर और फिर शहडोल के लिए रेफर किया गया। चार दिनों पूर्व मुखर्जी चैक रोड के नजदीक मॉडल रॉड में ट्रक धस गया था, जो उसी तरह खुला पड़ा हुआ है, नाली के चैंबर की रॉड निकली हुई है अगर उसमे कोई गिरा तो उसकी मौत निश्चित है। कोतमा मॉडल रोड में धसे ट्रक के सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ द्विवेदी को उक्त भ्रष्टाचार से अवगत कराया था, और घटना स्थल बुलाया था लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ के द्वारा आना भी जरूरी नहीं समझा गया। इस लापरवाही पर ठेकेदार के ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए। नही तो इसी तरह ठेकेदार मनमानी करता रहेगा और आम लोग चोटिल होते रहेंगे।