संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव, एफएसएल एवं पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 अमरकंटक रोड से बस्ती रोड के मध्य स्थित एक निर्माणाधीन भवन परिसर में 19 वर्ष के युवक का विगत गुरुवार की रात पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने के आशंका पर पुलिस द्वारा एफएसएल टीम एवं डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराकर जांच प्रारंभ की है, समाचार लिखे जाने तक युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में अब तक मिली जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी छोटे लाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव गुरुवार 19 जनवरी की शाम घर से निकला रहा जिसे अमरकंटक तिराहा से पुरानी बस्ती रोड के मध्य स्थित हरिओम पटेल के निर्माणाधीन मकान के परिसर में ईट ढेर के पास मकान मालिक हरिओम के रात 7-8 बजे पहुंचने पर बेहोशी स्थिति में पड़ा मिला। जिसे जगाने पूछने के प्रयास पर भी कुछ नहीं बोल पाने पर मकान मालिक ने पुलिस एवं अन्य परिचितों को सूचना दी घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सहायक उप निरीक्षक आर. एन. तिवारी सहित पुलिस दल मौके में पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल भेजा जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। इस बीच मृतक की पहचान होने पर परिजनों को भी बुलाया गया। देर रात होने के कारण मृतक के शव को पीएम वार्ड के फ्रीजर में रखकर शुक्रवार की सुबह संभाग मुख्यालय शहडोल से एफएसएल डॉक्टर के आने पर बारीकी से परीक्षण किया गया। तथा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर टीम से मृतक के शव का शव परीक्षण कराया गया। प्रारंभिक जांच दौरान युवक की मृत्यु का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।