भाजपा प्रत्याषी आनंद अग्रवाल नोट बांटते कैमरे में कैद, जनता ने कहा यंू ही सौंप दो भाजपा को परिषद जैतहरी में निर्वाचन के कानूनो का भाजपा ने उड़ाया खुला माखौल @(राज नारायण द्विवेदी)

भाजपा प्रत्याषी आनंद अग्रवाल नोट बांटते कैमरे में कैद, जनता ने कहा यंू ही सौंप दो भाजपा को परिषद
जैतहरी में निर्वाचन के कानूनो का भाजपा ने उड़ाया खुला माखौल
(राज नारायण द्विवेदी)
इन्ट्रो-निष्पक्ष चुनाव व निर्भीक मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के दावे तब थोथे दिखाई पडे जब जैतहरी नगर परिषद के चुनाव मंे वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी आनंद अग्रवाल खुलेआम नोट बांटते कैमरे में कैद हुये और वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद जनता बोल बैठी कि चुनाव की आवष्यकता क्या है यंू ही भाजपा को परिषद सौंप दो। कुल मिलाकर निर्वाचन के कानूनो का भाजपा के द्वारा नगर परिषद जैतहरी में खुला माखौल उडाया जा रहा है। यह हम नही भाजपा प्रत्याषियो के द्वारा मतदाताओ को रिझाने किये जा रहे जतन की सामने आ रही तस्वीरें बयां कर रही है। इसके बाद निष्पक्ष चुनाव कैसे होगा यह एक बडा सवाल सामने खडा हो रहा है।
जैतहरी। सत्ता की लोलुपता में राजनैतिक दल व जनप्रतिनिधि कब क्या कुछ कर बैठें कुछ कहा नही जा सकता। मध्यप्रदेष के इतिहास में पहली बार एक साथ 22 विधायको ने कांग्रेस छोडकर भाजपा की सदस्यता ली थी फिर यह सिलसिला ऊपर से नीचे तक क्यों न चलता। कुछ ऐसा ही जिले की नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में होता नजर आ रहा है, लेकिन यहां कोई दल नही बदल रहा है। लेकिन पार्षद पद के प्रत्याषी पार्षद बनने के लिये खुलेआम नोट बांटते दिखाई पड रहे है। नोट बांटते कैमरे में कैद हुये भाजपा पार्षद पद प्रत्याषी आनंद अग्रवाल का वीडियो सोषल मीडिया मंे वायरल हो रहा है। मानो उन्हें निर्वाचन के कायदे कानूनों की कोई परवाह ही नही है। ठीक इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यहां पर वार्ड क्रमांक 12 के प्रत्याषी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये बगैर हेलमेट के बाइक रैली निकालकर पहियो तले यातायात नियमो को रौंदा गया फिर भी प्रषासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। लेकिन मतदाताओ को लालच व लोभ देते प्रत्यक्ष वीडियो भाजपा प्रत्याषी का सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारियो का मौन रहना भाजपा की परिषद बनाने में समर्थन करने जैसा दिखाई पड़ रहा है। बहरहाल कब क्या कार्यवाही होगी इसके पहले प्रत्याषी वह सब कुछ कर रहे हैं जिसकी कायदे कानून इजाजत नही देता। वायरल वीडियो की सर्वोच्च सत्ता पुष्टि नही करता, लेकिन दिखाई दे रहे भाजपा प्रत्याषी का मामले में कुछ न बोलना उन्हंे सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।
क्या यंू ही होता है निष्पक्ष चुनाव
भारतीय जनता पार्टी से वार्ड क्रमांक 6 के उम्मीदवार आनंद अग्रवाल के द्वारा नोट बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद जैतहरी नगर की जनता जिले के निर्वाचन अधिकारियो से सीधा सवाल कर रही है कि क्या यंू ही निष्पक्ष चुनाव होता है। यदि ऐसे ही निष्पक्ष चुनाव होता है तो चुनाव की आवष्यकता नही है भाजपा के प्रत्याषियो को विजयी प्रमाण-पत्र देकर परिषद उन्हें सौंप दी जाये। चुनाव का ढोंग कराने की आवष्यकता नही। जनता के सवाल लाजमी है क्योंकि जब कोई तस्वीर दिखाई पडती है और उस पर प्रषासन कार्यवाही का कदम न उठाये वह भी चुनाव आर्चाय संहिता लागू होने के दौरान तो फिर जनता क्या कहेगी।
भाजपा ने चुनाव का उड़ाया माखौल
निर्वाचन आयोग के अपने नियम कायदे व कानून हेाते है जो प्रत्याषियो सहित अधिकारियों व आमजनो पर भी लागू होते हैं, लेकिन जैतहरी नगर परिषद में हो रहे चुनाव की लागू आर्चाय संहिता के दौरान भाजपा प्रत्याषियो द्वारा मतदाताओं केा रिझाने खुलेआम कायदे काूननो का माखौल उडाया जा रहा है। पहले भाजपा के द्वारा बगैर हेलमेट बाइक रैली निकालकर पहियो तले नियम कायदे रौंदे गये उसके बाद खुद प्रत्याषी आनंद अग्रवाल के द्वारा भाजपा के चुनाव चिन्ह का बटन दबाने के लिये मतदाताओ को जेब से नोट निकालकर दिये गये। इसके बाद भी जिले के निर्वाचन अधिकारी मुह में ताले लगाये हुये हैं।
यही है भाजपा का चाल और चरित्र
नगर परिषद जैतहरी के चुनाव मंे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी आनंद अग्रवाल का नोट बांटते वीडियो वायरल होने के ठीक एक दिन पहले नगर परिषद की अध्यक्ष रही व वार्ड क्रमांक 9 की भाजपा प्रत्याषी श्रीमति नवरत्नी शुक्ला के पति विजय शुक्ला का नगर की जनता को गाली देते हुये वीडियो सामने आया था। जिसमें वह साफ शब्दों में कह रहे है कि नही चाहिये तुम्हारा वोट न दिये हो न दोगे इसके साथ कई ऐसे शब्द जिन्हे नही लिखा जा सकता। इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा गया कि यही भाजपा का असली चाल और चरित्र है। यदि निष्पक्ष चुनाव कराने पर प्रषासन आमादा हो जाये तो भाजपा को जमीन फिर से तलाषनी पडेगी।
कुछ नही बोल सके भाजपा प्रत्याषी
वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी आनंद अग्रवाल का नोट बांटते वीडियो वायरल होने के बाद जब उनसे इस संबंध में बात-चीत की गई तो वह कुछ बोल नही सके। इतना ही कहा नही-नही ऐसा नही है। आनंद अग्रवाल अपने आप को साफ स्वच्छ छवि व बेदाग नेता का तमगा देते हैं लेकिन हकीकत तो खुद इस चुनाव में दिखा बैठे। बहरहाल अब मतदान के चंद घंटे शेष है और मतदाता को अपने नगर के विकास व नगरवासियो के हितो की रक्षा के लिये जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है और वही चुने हुये जनप्रतिनिधि नगर की सरकार गठित करेंगे जो अगले 5 सालो तक नगर के विकास को गति देगी। ऐसे मंे मतदाता को स्वयं निर्णय कर बगैर लोभ, लालच व भय के मतदान के लिये आगे आना होगा।