सहायक आयुक्त ने छात्रावास का किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियो को दिया कैरियर गाइडेंस
जैतहरी। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया के द्वारा 18 जनवरी की शाम बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 50 सीटर छात्रावास में 30 विद्यार्थी उपस्थित थे। छात्रावास साफ स्वच्छ, व्यवस्थित संचालित मिला। विजय डेहरिया सहायक आयुक्त द्वारा छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस दिया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग सेवा, रेलवे, पीएससी, यूपीएससी, पीएचडी, नेट आदि कर्मचारी चयन मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को छात्रावासी बच्चे अपने बीच पाकर अति प्रसन्न एवं उत्साह से भरे दिखे। छात्र हितैषी सहायक आयुक्त विजय डेहरिया जो कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एसडीएम जैतहरी एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी है, अपने व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर आश्रम, छात्रावास का सतत निरीक्षण कर स्थिति में सुधार लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। विद्यार्थी हित में छात्रावासी छात्रों के लिए इंग्लिश कोचिंग की व्यवस्था किया तथा बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन दिया। विद्यार्थियों द्वारा सहायक आयुक्त से बार-बार आकर मार्गदर्शन करने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अच्छी पढ़ाई कर अपने स्वयं का जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा बच्चो के साथ भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की। अनूपपुर जिले में पहली बार सहायक आयुक्त द्वारा आश्रम, छात्रावास का सघन निरीक्षण कर स्थिति सुधारने का ऐसा विशेष प्रयास किया जा रहा है।