शासकीय योजनाओं से उमरिया जिले के नागरिक हो रहे लाभान्वित

शासकीय योजनाओं से जिले के नागरिक हो रहे लाभान्वित
बेटियो की षादियों में सरकार निभा रही है माता पिता का दायित्व
उमरिया। प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह का दायित्व स्वयं निभा रही है, इससे गरीब परिवारों में बेटियों के माता पिता की बेटी की शादी करने की चिंता से मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बेटियो की शादी धूमधाम के साथ संपन्न हो रही है। साथ ही नव वर वधू को अपनी गृहस्थी बसाने हेतु आवष्यक उपहार भी दिए जा रहे है। जिले की करकेली जनपद पंचायत के ग्राम मुण्डा निवासी लक्ष्मी बैगा पिता कल्लू बैगा का विवाह कमलेष बैगा पिता अम्मू बैगा के साथ विगत दिनों करकेली जनपद पंचायत मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से गाजे बाजे के साथ संपन्न हुआ। वर वधु पक्ष के लोग इस आयोजन से अत्यंत प्रसन्न थे। बेटी के विवाह में कलेक्टर स्वयं जिला प्रषासन के अधिकारियों के साथ बारातियों का स्वागत करेंगे तथा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य नागरिक बराती बनकर शामिल होगे, इसकी मुझे कल्पना भी नही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री की गरीबो के प्रति सोच तथा उन्हें मुख्य धारा मे शामिल करने के लिए बनाई गई नितियों के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। वधु लक्ष्मी बैगा एवं वर कमलेश भी अत्यंत प्रसन्न था। वधु लक्ष्मी का कहना था कि सरकार ने गृहस्थी शुरू करने के लिए जिन चीजो की आवष्यकता होती है वह सारी चीेजे सहजता से उपलब्ध करा दी है। उन्हांेने बताया कि मुझे पहनने को चार जोड़ी कपड़े, 32 इंच की टीव्ही, 51 बर्तन, प्रेषर कुकर, पैर चलित सिलाई मषीन, एक जोड़ी पलंग, गद्दा, चादर, तकिया तथा 11 हजार का चेक प्रदान किया गया है। वर-वधु तथा उनके माता पिता प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के लिए प्रदेष सरकार का धन्यवाद ज्ञापित है।
उमरिया जिले में 499 प्राथमिक, 396 माध्यमिक 96 हाईस्कूल एवं 82 हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित
जिले में 499 प्राथमिक, 396 माध्यमिक 96 हाईस्कूल एवं 82 हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है, इसके अतिरिक्त 01 जवाहर नवोदय विद्यालय एवं 02 केन्द्रीय विद्यालय संचालित है। उमरिया जिले में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति, गणवेश, मध्यान भोजन, निरू शुल्क सायकल आदि वितरित की जाती है। जिले में वर्ष 2022-23 में सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज विद्यालय शासकीय उमावि करकेली, शासकीय उत्कृ. उ.मा.वि. मानपुर एवं शासकीय उ.मा.वि. बन्नौदा का चयन किया गया जिसमें दक्ष शिक्षक, बेहतर विद्यालय नेतृत्व, स्मार्ट कक्षाएं एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला, संगीत व खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूल विभाग के द्वारा प्रशासन अकादमिक भोपाल द्वारा उमंग किशोर हेल्पलाईन नं 14425 का शुभारंभ किया गया है उमरिया जिले में अध्ययनरत 10 से 19 वर्ष के विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलाव के कारण जिसका समाधान वे स्वयं नहीं कर पाते है और कुछ प्रश्न ऐसे होते है। जो वे न तो शिक्षक और न ही अभिभावक से कर पाते हैं ऐसे विद्यार्थी उमंग हेल्पलाईन नं 14425 का उपयोग कर अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उमरिया जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा ऑनलाईन, आफलाईन निरीक्षण कर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध कराई गयी लिंक पर प्रतिदिन फीड किया जाता है। तिमाही परीक्षा के परिणाम के आधार पर जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सी, डी एवं ई ग्रेड में आया है उन विद्यार्थियों के लिये लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार शैक्षणिक मॉड्यूल उपलब्ध कराते हुये निदानात्मक कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन किया जाता है। एसईसीएल उमरिया द्वारा कोल माइंस के 25 किमी की परिधि में आने वाले 86 शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 201 टैबलेट व 11 स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराये गये है। जिसका उपयोग विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों में किया जा रहा है। उमरिया जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में स्काउट गाइड, रेडक्रास, इको क्लब, ओजस क्लब का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार महापुरुषों की जयंतियां, कैरियर कांउसलिंग, बाल सभा, फिट इंडिया अंतर्गत फिटनेस, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, शैक्षणिक भ्रमण, एनसीसी, पालक शिक्षक संघ की बैठक, कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन, विज्ञान मेला, क्रास डिसेबिलिटी प्रशिक्षण, जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान का आयोजन आदि समय-समय पर किया जाता है। सभी विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा उमंग पाठ्क्रम संचालन हेतु कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु वार्षिक अकादमिक कैलेण्डर जारी किया गया है जिसके अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आई सी एस जीपीएस कैरियर एप के माध्यम से विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया जा रहा है। जिसमें इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों को कैरियर के चयन के साथ-साथ प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता का अवसर प्रदान किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की जानकारी होती है।