हर्रवाह में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम संपन्न 
उमरिया। प्रतिभा ग्रामीण सेवा संस्थान हर्रवाह द्वारा ग्राम में स्वछता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समिति के सचिव सत्य प्रकाष मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आस पास के क्षेत्रो को स्वच्छ संुदर बनाए रखे तथा गांव में स्वच्छता बनी रहे , इसके लिए हम ग्रामीणों को भी प्रेरित करें। जिस प्रकार मानव अपने घर को सुंदर एवं स्वच्छ रखता है, वैसे ही हमें गांव की गलियों, तालाबांे, मार्गो को साफ सुथरा बनाकर रखना होगा। इस अवसर पर शिव कुमार सोनी, आषू गुप्ता, मोहन सोनी, सोहन सोनी, शनि सोनी, सत्य प्रकष मिश्रा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख मार्गो की साफ सफाई भी की गई।