कैरियर मेला में रेंज ऑफिसर पनपथा के द्वारा बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया

कैरियर मेला में रेंज ऑफिसर पनपथा के द्वारा बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया
उमरिया। समग्र शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंसुरा में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी कक्षाओं के बच्चों को विद्यालय शिक्षा के बाद कोर्स चयन संबंधी मार्गदर्शन, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर, उच्च शिक्षा संस्थानों की जानकारी आदि प्रदान किया जाना है। कार्यक्रम में सफल उद्यमी ,अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा शील सिंधु श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की गई। टेकचंद जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत चंसुरा श्री माधव कोल, कमलेश कुमार नंदा वनपाल पनपथा, धनेंद्र तिवारी प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षक श्री संतोष तिवारी, अशोक कुमार शुक्ला, सत्यनारायण तिवारी के द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के 450 छात्र-छात्रा एवं शांतिकुंज हाई स्कूल चंसुरा के कक्षा 9 एवं 10 के 30 छात्र छात्राओं के द्वारा सहभागिता की गई।