8 गुना दामों पर टिकटों की बिक्री, 9 टिकट दलाल गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले टिकटों की जमकर कालाबाजारी हुई है। मुनाफाखोर बढ़ी हुई कीमतों पर टिकटों को बेच रहे हैं। लल्लूराम डॉट कॉम ने टिकट दलालों का वीडियो बनाकर कालाबाजारी का पर्दाफाश किया था। पुलिस शुक्रवार देर रात हरकत में आई। अलग-अलग  पुलिस ने इन टिकट दलालों को 4-5 अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। कुरुद धमतरी निवासी राहुल वरियानी और आकाश वरियानी को कटोरा तालाब के पास टिकटों की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया। उनके कब्जे से 25 टिकट जब्त किए गए। साथ ही टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में रायपुर निवासी तन्मय जैन व अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। चारों के कब्जे से 19 पीस टिकट जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। ये सभी व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं। गंज क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर टिकटों की कालाबाजारी करते पकड़े गए 5 लोगों से 22 टिकट जब्त किए गए। पुलिस ने बताया है कि कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिले थे। इस कार्रवाई में रोहित कुमार, अब्दुल सलाम, आदित्य श्रीवास्तव, अशोक दुबे, अभिषेक सिंह नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
धन का मुनाफाखोरी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए 18 जनवरी शाम 4 बजे से फिर से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई, लेकिन टिकट चंद मिनटों में ही बिक गए। इतने बड़े आयोजन के लिए कोई भी टिकट ऑफलाइन नहीं बिका। कई दर्शक ऐसे हैं, जिन्हें ऑनलाइन टिकट के बारे में जानकारी नहीं है। चर्चा है कि टिकट की कमी दिखाकर जानबूझकर ब्लैक में टिकट बेचकर मुनाफाखोरी की जा रही है। राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि ऑनलाइन कितने टिकट बिके।