राजनगर में मनाया गया सामाजिक समरसता समारोह
राजनगर। विश्व हिंदू परिषद् अनूपपुर जिले के सामाजिक समरसता विभाग के द्वारा 21 जनवरी को बिजुरी प्रखंड के द्वारा राजनगर के वार्ड नंबर 13 इंदिरा नगर शंकर मन्दिर जहां बैगा जन जातीय के लोग निवास करते हैं (सेवा बस्ती) में मनाया गया समरसता सप्ताह। विश्व हिंदू परिषद् अनूपपुर के सामाजिक समरसता सप्ताह मे परम पूजनीय संत आचार्य रमेश मिश्रा महाराज द्वारा बस्ती भ्रमण, विश्व हिंदू परिषद् अनूपपुर जिला सह मंत्री रवि शंकर शर्मा जिला अनूपपुर सुरक्षा प्रमुख टुन्ना नायक प्रखंड सह मंत्री उमेश पंकज सह संयोजक बजरंग दल और समरसता खिचड़ी भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुराग मिथुन केवट  नमन राजेश टोपो हनुमान मनोज दास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाहक बृजभूषण सहित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य समाजसेवी व धर्मप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।