जीप बाईक की आमने-सामने भिडंत में बाईक चालक की मौत, एक अन्य गंभीर

जीप बाईक की आमने-सामने भिडंत में बाईक चालक की मौत, एक अन्य गंभीर
अनूपपुर। केशवाही से मरखी मार्ग पर शनिवार 21 जनवरी को चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए, जिससे दो पहिया वाहन में सवार दो युवक घायल हो गए। केशवाही पुलिस ने दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शनि केवट की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह केशवाही से मरखी मार्ग पर चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए जिसमें 30 वर्षीय शनि केवट पुत्र मनबहोर केवट निवासी वार्ड 9 सिंगल दफाई भालूमाड़ा एवं दिलेश्वर प्रजापति दोनों दोपहिया वाहन से रामपुर खाड़ा ओपन कास्ट कालरी में दस्तावेज जमा करने गया थे। वापस आते समय केशवाही से मरखी के बीच दुर्घटना हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर जा गिरी। जिसमे शनि केवट की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दिलेश्वर प्रजापति को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।