नगर की निर्माणाधीन मॉडल रोड की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

नगर की निर्माणाधीन मॉडल रोड की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
कोतमा। निर्माण के शुरुआती दिनों से ही कोतमा मॉडल रोड विवादों से घिरी हुई हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा मेरा मन मेरी मर्जी के तर्ज पर मनमाने तरीके से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में कहीं सड़क 5 मीटर तो कहीं 6 मीटर तो कहीं 7 मीटर की चैड़ाई लेकर बनाई जा रही है, तो कही पूर्व निर्मित सड़क किनारे नालियों के ऊपर ही मॉडल रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है, तो कहीं बिना बिजली के पोल को शिफ्ट किये बिना ही निर्माण कर दिया जा रहा है, जबकि स्टीमेट में निर्धारित चैड़ीकरण व अन्य अनियमितताओं को सांठ-गांठ कर विभागीय मिलीभगत से अनदेखी किया जा रहा है। वही मॉडल सड़क निर्माण में सड़क के मध्य बनने वाले डिवाइडर को भी 1 मीटर से ज्यादा चैड़ाई का बनाया जाना था, किन्तु उसे भी मनमाने तरीके से आधा फुट में सिकोड़ दिया गया हैं। समस्त अनियमितताओं के अलावा भी सबसे बड़ी लापरवाही दिनांक 19 जनवरी की रात में सामने आई जब बुढ़ानपुर निवासी आशू सोनी मॉडल रोड के सरिया (रॉड) के बने जाल में गिर गया और सरिया (रॉड) उसके पैर के आर-पार हो गया, बड़ी मुश्किलों के बाद आसपास के लोगो ने रॉड को काटकर आशु को बाहर निकाला और पैर में फंसे रॉड के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। उस रात आशु सोनी अपनी जान गवाने से बाल-बाल बचा। जिस तरह बीच रोड पर बन रहे सरिया के जाल को खुला रखा गया था वह लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार लापरवाही व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बड़ी अनदेखी को दर्शाता है। मॉडल रोड निर्माण में देरी, विभाग की अनदेखी तथा गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान ने अपने संगठन के साथियों के साथ दिनांक 21 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंच को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख कर मांग किया गया कि मॉडल रोड में हो रही अनियमितता व लापरवाही के कारण लगातार हो रही दुर्घटना में दोषी ठेकेदार, एवं अनदेखी कर रहे जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये और यदि 10 दिवस के अंदर कार्यवाही नही की गई तो युवा कांग्रेस अनूपपुर चक्काजाम, उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा जिसकी संम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान के एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष रफी अहमद, संदीप पयासी, रियाज अंसारी, सैफअली अंसारी व संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।