ग्राम पंचायत अमगंवा में संपन्न हुआ आनंद उत्सव, ग्रामीणों में दिखा हर्षोल्लास

ग्राम पंचायत अमगंवा में संपन्न हुआ आनंद उत्सव, ग्रामीणों में दिखा हर्षोल्लास
जैतहरी। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगंवा में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में एक तरफ जहां ग्रामीणों में उत्साह दिखा। तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमो में ग्रामीण नाचते दिखे साथ ही अन्य कई कार्यक्रमो का आयोजन पंचायत के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जहां मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश सिंह, उप सरपंच संतोष कुमार केवट, सचिव अशोक प्रताप सिंह, रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह, पीसीओ अमृतलाल पैकरा, मोबलाइजर रीतू राठौर उपस्थिति रही। वही ग्रामीणों में खिलेंद्र यादव, सूरज केवट, मनती केवट, समनिया, दिनेश केवट सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैला नृत्य, रामायण पार्टी, दौड़ पचास मीटर, सौ मीटर, चमच्च दौड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, रंगोली, स्वागत गीत, नाच-गाने के बाद पुरुष्कार वितरण के साथ साथ लोगों के लिए नाश्ते के इंतजाम भी पंचायत के द्वारा किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षकगण उपस्थित रहे।