जैतहरी नगर परिषद में 7 भाजपा 6 कांग्रेस 2 निर्दलीय ने मारी बाजी जानिए किस वार्ड में किसका हुआ कब्जा

जैतहरी नगर परिषद में 7 भाजपा 6 कांग्रेस 2 निर्दलीय ने मारी बाजी जानिए किस वार्ड में किसका हुआ कब्जा
जैतहरी नगर परिषद में भाजपा की सरकार बनने की संभावना है वार्ड 9 से बीजेपी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला जीत गई हैं। वही वार्ड नंबर 6 भाजपा के आनंद अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी नारू सिंधी से चुनाव हार गए है वही वार्ड नंबर 3 से वर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष रवि राठौर ने चुनाव में बाजी मार ली भाजपा ने अब तक 15 वार्डों में 7 वार्ड जीत लिए हैं। कांग्रेस 6 सीटों पर सिमट गई है। वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय का कब्जा हो गया है।सभी वार्डो के परिणाम आ गए है