परीक्षा पे चर्चा 2023 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आज

परीक्षा पे चर्चा 2023 के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आज
झगराखाण्ड। कोयलांचल क्षेत्र राजनगर कालरी से लगे हुए झगराखाण्ड केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। प्राचार्य वाय।के।सोलंकी ने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए परीक्षा मन्त्रों पर आधारित यह चित्रकला प्रतियोगिता 500 से अधिक केंद्रों में आयोजित की जा रही है केंद्रीय विद्यालय झगराखाण्ड में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर (एमसीबी) जिले के केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़, सेंटपैट्रिक अकैडमी, एएचपीएस मनेंद्रगढ़, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मनेंद्रगढ़, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ट्राइबल, मनेंद्रगढ़, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, शासकीय हाई स्कूल झगराखाण्ड, शासकीय हाई स्कूल नई लेदरी, शासकीय हाई स्कूल बेलबेहरा, शासकीय हाई स्कूल पाराडोल, शासकीय हाई स्कूल बंजी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बुंदेली, शासकीय हाई स्कूल बरकेला, शासकीय हाई स्कूल छिपछिपी, केंद्रीय विद्यालय झगराखण्ड, केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी से 100 चुनिंदा प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखाण्ड को एमसीबी जिले का केंद्र नियुक्त किया गया है। विद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों से सुबह 9ः00 बजे विद्यालय पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।