पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बाद भी बिजुरी में नहीं थम रही चोरी
कपिलधारा कॉलोनी में स्थित खेल मैदान का गेट और फुटबॉल पोल काट ले गए चोर
बिजुरी। थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की मध्यरात्रि थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में लगे गेट और फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोर काट ले गए। फुटबॉल गोल पोस्ट के अलावा मेन गेट के नीचे रखी हुई जाली और गोल पोस्ट काटते समय रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक नीरज सिंह ने पूरे मामले को रात में 2ः00 बजे के करीब अपनी आंखों में कैद कर लिया जो पत्रकारों को वीडियो बयान के माध्यम से बताया गया कि मैं रात को 2रू00 बजे दीर्घ संका के लिए उठा था उसी दौरान कुछ मशीन चलने की आवाज आई तब मैं बाहर निकल कर देखा तो मेरे कमरे की लाइट जलती देख चोर वहां से भाग गए लेकिन उसके बाद जब मैं सोने चला गया तब 4 से 5 चोर दुबले-पतले चोरी को अंजाम दे दिए जिसकी पूरी व्यथा नीरज सिंह ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र पवार से बताई।
रात्रि गश्त व्यवस्था की खुली पोल
बिजुरी थाना क्षेत्र में बीते 1 सप्ताह में चोरी की यह 13 वी वारदात है। इससे पूर्व भी 12 घरों में चोरों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए चोरों को पकड़ने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। साथ ही 2 दिनों तक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार स्वयं थाना क्षेत्र में रात्रि में गस्त करते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त तेज करने के लिए निर्देशित भी किया गया था इसके बावजूद शनिवार की मध्यरात्रि कपिलधारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग में स्थित स्टेडियम का गेट और फुटबॉल पोल को कबाड़ चोर चुरा ले गए। 
पुलिस नहीं कर पाई किसी भी मामले का खुलासा
बीते 1 सप्ताह में चोरी की यह 13 वीं घटना है। इनमें से किसी भी मामले का खुलासा इनाम की घोषणा किए जाने के बावजूद बिजुरी पुलिस अब तक नहीं कर पाई है साथ ही पूर्व में भी हुए चोरी के मामलों में अब तक थाना प्रभारी कोई कार्यवाही नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद विभाग लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसकी वजह से स्थानी नागरिक चोरों के खौफ में जी रहे हैं।