जिले का महुआ अब लंदन को किया जायेगा निर्यात महुआ संग्राहकों की बढ़ेगी आय- वनमंत्री

जिले का महुआ अब लंदन को किया जायेगा निर्यात महुआ संग्राहकों की बढ़ेगी आय- वनमंत्री
लघु वनोपज का समर्थन मूल्य देकर अधिक कीमत एवं बोनस दे रही है सरकार-जनजातीय कार्य मंत्री
उमरिया। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने दूर दराज जंगली क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज को लघु वनोपज का अधिक से अधिक फायदा दिलाने के लिए अनेको निर्णय लिये है। महुआ संग्राहक कर आदिवासी समाज अपना जीविकोपार्जन करने के साथ साथ अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करता आ रहा है। इसीलिए प्रदेष सरकार ने पहले महुआ का समर्थन मूल्य 35 सौ रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया ऐसा करने से बाजार में प्रतिस्पद्र्धा बढ़ी। बिचैलियों की भूमिका खत्म हुई अब बाजार में 5 हजार रूपये क्विटल की दर से महुआ बिक रहा है। महुआ का मूल्य संवर्धन करने के लिए प्रदेष सरकार ने लंदन में एमओयू किया है। लंदन के व्यापारी 104 प्रति किलों की दर से 2 हजार क्विटल महुआ मप्र से खरीदेगे जिसमें एक हजार क्विटल महुआ उमरिया जिले का होगा। इतना ही नही महुआ की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नेट प्रदाय किए जा रहे है साथ ही तीन जिलों में हेरीटेज में महुआ की शराब भी बनाई जाएगी, इसके अतिरिक्त महुए का च्वनप्रास बनाने का काम भी शुरू किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने जिला मुख्यालय उमरिया में शहडोल एवं रीवा वन वृत्त की लघु वनोपज समितियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की। विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह, दिलीप पाण्डेय, लघु वनोपज संघ के एमडी पुस्कर सिंह, विभाश ठाकुर, दिलीप सिंह, वन संरक्षक उइके, कमल अरोरा तथा वन मण्डल अधिकारी मोहित सूद, प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी वन, लघु वनोपज समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वन समितियों के बढ़े अधिकार
वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं। मुख्यमंत्री कहते है कि जब गरीब के पैर में कांटा लगता है तो पीड़ा का एहसास उन्हें भी होता है। उन्होंने कहा कि नेषनल पार्क के भ्रमण के दौरान वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुआ तथा उनके लिए साइकिल, मच्छरदानी, पीने के लिए वाटर फिल्टर एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देश दिए गए है। इसी तरह वनोपज समितियों के प्रबंधकों का वेतन अब 10 हजार रूपये से बढाकर 13 हजार रूपये किया गया है। प्रदेश की 1071 वन उपज समितियों के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। वनोपज समितियों को अब एक लाख 55 हजार की जगह एक लाख 85 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। प्रबंधकों को दो हजार रूपये का यात्रा भत्ता तथा एक हजार रूपये भवन का किराया भी दिया जाएगा।
बांधवगढ़ को मिल सकती हेलीकाप्टर की सुविधा
वन मंत्री ने कहा कि बांधवगढ़ नेषनल पार्क में देशी, विदेशी पर्यटक बडी संख्या मे आते है। यहां लगातार पर्यटको की सुविधाओ मे विस्तार किया जा रहा है अब शीघ्र ही नेषनल पार्क मे ंसिंगल मैन हेलीकाप्टर की सुविधा मिल सकेगी। बांधवगढ़ में कान्हा से बारह सिंघा भी लाए जायेगे, इसके साथ ही पर्यटको को टाईगर दिख सके इसके लिए टाईगर सफारी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष के आदिवासी विकासखण्डों में पेसा एक्ट लागू किया गया है। अब वनोपज का क्रय विक्रय गांव द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जा सकेगा।
लघु वनोपज जन जातीय समाज के जीने का सहारा
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि आदि काल से जन जातीय समाज जंगलों में या उसके आस पास निवास करता रहा है। लघु वनोपज जन जातीय समाज के जीने का सहारा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है, उनमें लघु वनोपज के समर्थन मूल्य का निर्धारण भी महत्वपूर्ण कदम है। तेंदू पत्ता संग्राहकों को प्रदेष सरकार चरण पादुका, साड़ी, छाता, पानी की बोतल उपलब्ध करा रही है। आपनें कहा कि प्रदेष सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। अधोसंरचना का विकास किया है जिससे आम आदमी का जीवन सहज एवं सरल हो गया है।
नवाचार के रहे सुखद परिणाम
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि धीरे धीरे चार, महुआ, हर्रा, आदि के पेड़ो की संख्या कम होती जा रही है, इसके संरक्षण की आवष्यकता है। आपने कहा कि प्रदेश सरकार वन की अवैध कटाई रोकने के लिए स्थानीय लोगों को भागीदार बनाने की पहल शुरू की है। अब जिस क्षेत्र में वन की कटाई विभाग द्वारा कराई जाएगी उससे प्राप्त होने वाले लाभ की 20 प्रतिशत राशि स्थानीय समुदाय को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वन मंत्री विजय शाह द्वारा लगातार नवाचार किए गए है। जिनके सुखद परिणाम भी सामने आए है। आपने कहा कि राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर लघु वनोपज समिति के संचालक पुष्कर सिंह द्वारा विभागीय गतिविधियो की जानकारी दी गई। वन अधिकारी विभाश ठाकुर द्वारा ईएमएफपी पोर्टल से आॅनलाईन वित्तीय गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। वनमण्डल अधिकारी उमरिया मोहित सूद ने जिले में वनधन योजना के तहत महुए के संरक्षण तथा तैयार किए जा रहे उत्पादों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मिथिलेश मिश्रा, आसुतोश अग्रवाल, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, विनय मिश्रा, धमेंद्र गुप्ता, दीपक छत्तवानी, अर्जुन सिंह सैय्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आभार अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी ने व्यक्त किया।