जल जीवन मिशन का पानी हर घर तक पहुंचाने प्रभारी मंत्री ने दिये निर्देश 
आयुष्मान योजना का लाभ जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ दिलायें-प्रभारी मंत्री
शहडोल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि जल जीवन मिशन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अन्तर्गत हर घर तक पानी पहुंचना चाहिएऔर लोंगो को सहजता के साथ पानी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पिछले दौरे में कुछ गांव का भ्रमण किया था तथा वहां जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितताए देखी थी और इस पर कार्यवाही भी की थी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का लाभ हर जरूरतमंद को मिलना चाहिए और  लोंगो की जीवन में इस मिशन से खुशहाली आना चाहिए। प्रभारी मंत्री अधिकारियों के निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्य  पूरी गुणवत्ता संजीदगी और पारदर्शिता के साथ कराये जाएं इस योजना का लाभ लोंगो दिलाया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी दौरे में मै स्वयं पुनः गांवो का भ्रमण करूगा और जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करूंगा। कार्य संतोषजनक नही पाये जाने पर, कार्यों मे अनियमितताएं पाये जाने पर विभाग के जवाबदेह और उच्च अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करूंगा। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल शहडोल सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अन्तर्गत तेजी से आयुष्मान कार्ड़ बनाने के कार्य को पूर्ण किया जाए तथा इस योजना का लाभ लोंगो को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा करते हुए  प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में लगभग 5 हजार 822 हितग्राहियों को ऋण का वितरण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को दिलाया जाए। बैठक में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिये प्रोत्साहित करें। बैठक में राशन वितरण की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाया जाए तथा राशन वितरण की अनियमितताओं की जहां शिकायत मिल रही है वहां खाद्य निरीक्षकों के माध्यम से शिकायतों की जांच कराई जाए तथा अनियमितताए करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी छात्रावास स्वच्छ और सुंदर हो और छात्रावासों में मेनू के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री नगरीय क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था हो, किन्ही कारणों जिन वार्डों में पेयजल की व्यवस्था करने की गतिरोध उत्पन्न हो रहा हो ऐसे वार्डो में पेयजल परिवहन कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने किसान क्रेडिट, एडाप्ट ऑगनवाडी, आवास प्लस योजना, स्व निधि योजना एवं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। बैठक में अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, समाजसेवी शत्रुध्न पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस पाण्डेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई एके निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।