वनमंत्री एवं जनजातीय कार्य मंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति तथा बीमा राशि के क्लेम किया वितरित 
उमरिया। जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित एक दिवसीय लघुवनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह एवं जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिवार जनों क्रमशः निधि जयसवाल सिंगरौली, नीतेश कुमार पेन्द्रें बालाघाट को अनुकंपा नियुक्ति तथा तेंदू पत्ता संग्राहकों की मृत्यु होने पर उनके परिवार जनों क्रमशः सुंदरिया सिंह एवं बेलमतिया सिंह दोनो अनूपपुर को चार चार लाख रूपये की बीमा सहायता राषि वितरित की। इस अवसर पर वनमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से बीमा की राषि बढा़ई जा रही है। अब चार लाख की जगह 6 लाख रूपये बीमा क्लेम दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा लघु वनोपज संग्रहण से संबंधित मार्गदर्षिका का विमोचन भी किया गया।