शासकीय योजनाओं से जिले के हितग्राही हो रहे लाभान्वित
पीएम आवास योजना से मुन्ना को मिला पक्के आशियाना की सुविधा
शहडोल। जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम धुरवार निवासी मुन्ना  बैगा उम्र 37 वर्षीय पहले अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर करते थें। हर साल बरसात में कच्च्ेा मकान में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। कम आमदनी से उनके मन में  पक्के आवास का सपना कौसों दूर दिखता था दूसरों के पक्के घर को देखकर मुन्ना बैगा सोचते थें कि इस जीवन में क्या मै भी पक्का मकान बनाकर कभी रहुंगा उनके इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने  मूर्त रूप देकर पूरा कर दिया। इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है जिसमें मुन्ना बैगा ने कुछ अपने पैसे और लगाकर अपने मकान को बढ़िया ढंग से बनवा लिया अब वे पूरे परिवार के साथ खुशियों से रहने लगे है। मुन्ना बैगा को अब घर की उन समस्याओं से निजात मिल गई है और वर्षा तथा ठंडी की दिक्कते उनके परिवार को नही उठानी पड़ती। मुन्ना बैगा ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।
कपिलधारा कूप योजना ने छग्गेलाल की बदली तकदीर
जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम भमरहा द्वितीय निवासी छग्गेलाल सिंह गोड द्वारा पहले धान, चना मसूर की खेती की जा रही थी उसके पास सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण रबी के मौसम में गेहूं एवं सब्जी की खेती नहीं कर पाते थे जिससे उनकी आमदनी ज्यादा नहीं हो पाती थी। मैदानी अधिकारियों द्वारा मनरेगा योजना से कपिलधारा कूप निर्माण कराने के लिए समझाइश दी गई और उन्हें उन्नत किस्म की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समझाइश के बाद छग्गेलाल ने मनरेगा योजना के तहत कपिलधारा कूप का निर्माण करवाया तथा समय सीमा में पूर्ण भी किया गया। छग्गेलाल सिंह का कहना है कि अब में शरद ऋतु में चने के स्थान पर गेहूं तथा वर्षा ऋतु में देशी धान के स्थान पर उन्नत किस्म धान की प्रजाति की फसल लेने के साथ-साथ सब्जी की पैदावार भी करने लगा हूं और सब्जी का अधिक उत्पादन कर बाजार में बेचकर अच्छी आमदनी हो रही है और मेरी पहले की आर्थिक स्थिति से अब काफी सुधार हुआ है। आर्थिक स्थिति सुधारने से मेरे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और परिवार के भरण-पोषण करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है। छग्गेलाल सिंह ने  मनरेगा योजना के तहत कपिल धारा कूप निर्माण कराने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पंचायत के अधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास करने चाहिए।